वीरेंद्र सहवाग को सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट की एक करोड़ की लग्जरी कार, फैंस ने ट्विटर पर यूं उड़ाया मजाक
नजफगढ़ के सुल्तान ने मंगलवार को ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट किया कि...

टीम इंडिया के फॉर्मर क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग अच्छे दोस्त हैं। वे तब से पक्के यार हैं, जब वे टीम के लिए साथ में ओपनिंग करते थे। हाल ही सचिन ने सहवाग को एक करोड़ रुपए की लग्जरी कार गिफ्ट की। सहवाग ने उसके साथ फोटो खिंचाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट की और उन्हें शुक्रिया कहा। फैंस ने इस पर सचिन-वीरू की दोस्ती का जिक्र किया। उन्होंने वीरू को इसके साथ नई गाड़ी के लिए बधाइयां भी दीं। मगर कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इस गिफ्ट पर उनके मजे ले लिए। फोटो पर किसी ने उनकी तोंद निकलने का मजाक उड़ाया, तो कोई उन्हें ड्राइविंग सीखने की सलाह देता नजर आया। वहीं, कोई सहवाग से पूछ रहा था कि यह मुफ्त में मिली है क्या।
मंगलवार को वीरू ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर ट्वीट किया, “शुक्रिया सचिन पाजी और बीएमडब्लयू इंडिया। इसके लिए आपका आभारी हूं।” क्रिकेट के भगवान ने नजफगढ़ के सुल्तान को बीएमडब्ल्यू 730 एलडी कार दी है, जिसकी कीमत करीब 1.16 करोड़ रुपए है।
Thank you @sachin_rt paaji and @bmwindia .Grateful for this ! pic.twitter.com/8PQd9NxO11
— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 26, 2017
जैसे ही वीरू ने यह फोटो अपलोड की, लोग उनकी मौज लेने लगे। कोई कह रहा था कि आपको मुफ्त में इतनी महंगा कार मिल गई। वहीं, किसी ने लिखा कि इसमें तो और मजे वाली बात है। गॉड जी का हाथ है इसमें। जबकि कोई फोटो में उनके निकले हुए पेट पर कमेंट करता नजर आया। आप खुद ही देखिए ट्विटर पर कैसे लिए गए उनके मजे।
Congrats Veeru Paaji
& Isme Toh Aur Maaza Wali Baat Hai God Ji Ka Bhi Hath Hai Isme!— Amit Bothraᴬᴮ ᴱᶠ (@BachchanHolic) September 26, 2017
हिम्मत है तो मुझ गरीब को दिखाओ ये BMW.
— डॉ मशहूर गुलाटी (@DrMGulaati) September 26, 2017
Photo acchi hai lekin pet andar kiya hua hai Viru! Congratulations
— Prish Thakkar (@pririsht) September 26, 2017
Wow..kash hame bhi koi Aisa gift deta 🙂
— Mr.Anurag (@anu10anurag) September 26, 2017
Free ??
— Ravi Nakhva (@Ravi_Nakhva) September 26, 2017
Finally buy new T – shirt
— मौत का सौदागर (@hamary_jumle) September 26, 2017
Cricket ke saath bhi Cricket ke baad bhi
बडे लोग बडी बडी बातें। pic.twitter.com/mfNX4Igxtj
— Rohit (@RohitSays_) September 26, 2017
Sir hme lga ap gift kr rhe ho apne fan ko