अरविंद केजरीवाल ने गलत खबर को नोटबंदी से जोड़कर किया ट्वीट, लोगों ने ऐसे लताड़ा
अरविंद के इस ट्वीट का जवाब दिया बिहार के नवादा के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने।

अरविंद केजरीवाल सरकार के नोटबंदी के फैसले के विरोध में सभी राजनेताओं की तुलना में खुद को सबसे आगे रखना चाहते हैं। पिछले कुछ दिनों से अरविंद केजरीवाल हर मंच से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ जमकर बोल रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी का विरोध जताने के लिए अरविंद सोशल मीडिया का भी खूब प्रयोग करते हैं। ऐसे में रविवार की शाम उन्होंने पीएम मोदी को कोसने के लिए एक ट्वीट किया हालांकि बाद में खबर के गलत होने के कारण लिंक डिलीट हो गया। रविवार दोपहर करीब 1 बजे अरविंद केजरीवाल ने एक अभिषेक मिश्रा नाम के आदमी का ट्वीट रिट्वीट करते हुए लिखा कि,” मोदी जी, ये दिखिए। अब तो इस देश के लोगों पे रहम कीजिए। आखिर क्या दुश्मनी है आपकी जनता से। गरीब की इतनी हाय मत लीजिए। रिट्वीट किए गए ट्वीट में में लिखा गया था कि मध्य प्रदेस के सतना में एक युवक ने बैंक में फांसी लगा ली क्योंकि वो तीन चार दिन से लगातार पैसे ना मिलने के कारण परेशान था।
Youth broke into bank at night for robbery. Got surrounded. Panicked. Hanged himself. Now see how shamelessly @ArvindKejriwal twists it. pic.twitter.com/LjQ1YRkmiT
— Ketan C Bhate (@BhateKetan) November 20, 2016
अरविंद केरजीवाल के इस ट्वीट के बाद उन्हें दूसरे यूजर्स के जवाब आने शुरु हो गए। अरविंद के इस ट्वीट का जवाब दिया बिहार के नवादा के भाजपा सांसद गिरिराज सिंह ने। गिरिराज ने अखबार के एक कटिंग की फोटों ट्वीट करते हुए लिखा कि ये है असली तथ्य। अखबार की कटिंग में लिखा अरविंद द्वारा शेयर की गई फांसी लगाते युवक की फोटों के साथ लिखा था कि पकड़े जाने के भय से बैंक में घुसे चोर ने लगाई फांसी। गिरिराज के इस जवाब के बाद ट्विटर यूजर्स ने अरविंद को आड़े हाथ ले लिया। एक के बाद एक दूसरे यूजर्स ने अरविंद पर जमकर चुटकी ली। इसके बाद अभिषेक मिश्रा ने अपना अकाउंट ही बंद कर दिया। जिस कारण अरविंद के ट्वीट पर उनकी बात लिखी रही लेकिन अभिषेक की ट्वीट दिखना बंद हो गया।। इससे पहले अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से तीन दिन में नोटबंदी के अपने फैसले को वापस लेने की मांग की थी।
Dear @ArvindKejriwal & @meamabhishek
Here is the fact pic.twitter.com/yUAC95B1eQ— Giriraj Singh (@girirajsinghbjp) November 20, 2016
@girirajsinghbjp अजेंडा के तहत भाजपा और भक्त उसे जबरदस्ती चोर साबित करने पर तुले हैं। मौत नोटेबंदी से हुआ – @ArvindKejriwal @meamabhishek
— Karn (@01Karn) November 20, 2016
जैसे सड़जी ने गजोधर और सोनी पे रहम किया था??@ArvindKejriwal @meamabhishek
— लाला
सर जी @ArvindKejriwal आपका आपिया @meamabhishek झूठ की पोल खुलते ही ओरिजिनल ट्वीट डिलीट कर के भाग गया है,आप भी निकल लो पब्लिक बहोत नाराज़ है pic.twitter.com/6VmdXAQC7S
— The Surgical Kernel (@thekernelspeaks) November 20, 2016
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।