सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू (Markandey Katju) देश से जुड़े हर मुद्दे पर अपनी राय सोशल मीडिया पर व्यक्त करते रहे हैं। उनके द्वारा किये गए पोस्ट पर लोग तरह- तरह के रिएक्शन भी देते हैं। कभी-कभी उन्हें ट्रोलर्स (Trollers) का सामना भी करना पड़ता है। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के साथ कई और लोगों का नाम लेते हुए एक फेसबुक पोस्ट किया है। जिस पर लोग रिएक्शन दे रहे हैं।
मार्केंडेय काटजू ने लिखी यह बात
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने अपने आधिकारिक फेसबुक हैंडल से पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस नेता राहुल गांधी और हाल में ही रिलीज हुई शाहरुख़ खान (Shahrukh Khan) की फिल्म पठान (Pathaan Film) का जिक्र करते हुए एक पोस्ट किया। जिसमें उन्होंने लिखा,”आप लोगों को कोई मदारी मिल जाए फिर देखिये उसके इशारे पार आपका नाचनाI अन्ना हज़ारे (Anna Hazare) मिले तो उसके ईमानदारी के नारे पर नाचने लगेI मोदी मिले तो उसके विकास के नारे पर नाचने लगे I फिर राहुल गाँधी की नौटंकी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) पर नाचने लगेI इसके बीच पठान फिल्म पर झूमके नाचने लगेI अब किस बात पर नाचने का इरादा है?”
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस के पोस्ट पर लोगों के रिएक्शन
भरत पटेल नाम के एक फेसबुक यूजर ने लिखा- अन्ना हजारे की नियत साफ थी लेकिन वह समझ नहीं पाए कि सत्ता परिवर्तन के लिए उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। नीता सिंह नाम की एक यूजर ने कमेंट किया,”आप भी नचाओ सरI” जिसके जवाब में काटजू ने लिखा- मैं गाना डेडिकेट करके नचवा सकता हूंI मनोज शर्मा नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”आप हर एक में कमी निकालते हो पर समस्या का समाधान भी तो बताया करो। जिसका जवाब देते हुए काटजू ने लिखा कि जनक्रांति।
शम्स नाम के एक यूजर लिखते हैं कि हम लोगों को तो कोरोना के समय में भी मदारी बनाया गया। ढ़ोल, थाली, ताली सब बजाए ,मोमबत्ती भी जलाए बजाए असल में देश की जनता को ही भाल की तरह नचाया जा रहा है। अभिषेक नाम के एक यूजर ने पूछा- सर, बजट पर आपकी क्या राय है? जिस पर जवाब मिला कि उस पर भी नाचो। शिखा अग्रवाल नाम की एक यूजर ने लिखा,”आप चाहते हैं कि देश की जनता अब नाचे भी नहीं? उस पर भी पाबंदी लगा दीजिए।
पठान और भारत जोड़ो यात्रा पर किया था ऐसा ट्ववीट
पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने पठान फिल्म के हिट होने पर लिखा था कि पठान फिल्म को मिले रिस्पांस के बाद मेरा अनुमान है कि भारत में मूर्खों की संख्या 90% से बढ़कर 95% हो गई है। वहीं, राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कटाक्ष करते हुए कमेंट किया था,”यह सिर्फ एक नौटंकी थी, एक बहुप्रचारित मेलोड्रामा। भारी भीड़ उमड़ पड़ी लेकिन जब कोई ‘मदारी’ अपने बंदरों के साथ सड़क पर आ जाता है तो भारी भीड़ भी उमड़ पड़ती है।”