scorecardresearch

Pathaan मूवी को SC के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने बताया चरस का विकल्प, बोले- मिल गया सस्ता नशा

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्केंडेय काटजू ने इससे पहले भी पठान को लेकर एक ट्वीट किया था।

Pathan| Pathan Katju| Pathan News Hindi| Pathan Trending Video|
पठान फिल्म का पोस्टर(फोटो सोर्स – पीटीआई)।

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू  (Markandey Katju)  ‘पठान’  (Pathaan) फिल्म को लेकर लगातार सोशल मीडिया (Social Media) पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस (Pathaan Film Box Office) पर कमाल कर रही शाहरुख खान (Shahrukh Khan) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की फिल्म ‘पठान’ को उन्होंने चरस का विकल्प बताया। उनके द्वारा किए गए पोस्ट पर लोग कई तरह के कमेंट कर रहे हैं।

मार्कंडेय काटजू ने किया ऐसा ट्वीट

सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कंडेय काटजू ने पठान फिल्म को लेकर ट्वीट किया, “बढ़‍िया है, म‍ित्रों! अफीम के दाम बढ़ गए हैं तो आपको पठान के रूप में सस्ता विकल्प मिल गया।”

मार्कंडेय काटजू द्वारा किए गए इस पोस्ट पर कुछ सोशल मीडिया यूजर्स में से कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं तो वहीं कुछ लोगों ने तंज कसते हुए कमेंट किया है।

सोशल मीडिया यूज़र्स के रिएक्शन

@Vinayy370 नाम के एक यूजर ने पूछा- इसकी सजा क्या है? कोई कानून है क्या? @PCSD22 नाम के एक ट्विटर यूजर ने कमेंट किया,”वैसे, पाकिस्तान और अफगानिस्तान में सबसे ज्यादा अफीम की खेती होती है लेकिन भारत में इसको सबसे इस्तेमाल किया जाता है। @satyabrat1967 नाम के एक यूजर लिखते हैं – कोई भी समझदार व्यक्ति अफीम की जगह फिल्म देखना पसंद करेगा। क्या आप मेरी इस बात से सहमत हैं?

@SharadVSingh नाम के एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया,”इस पोस्ट ने तो मेरा दिन बना दिया।” @roukkie नाम के एक यूजर द्वारा सवाल किया गया- अगर फिल्म अच्छा बिजनेस करती है तो आपको क्या दिक्क्त है? सूरज नाम के एक फेसबुक यूजर ने कमेंट किया- इससे अच्छा कोई पठान का रिव्यू नहीं कर सकता है, क्या गजब का चौका मारा है सर। @ranjanashish72 नाम के एक यूजर ने लिखा- सर प्लीज देख लीजिए, कहीं आपका अकाउंट हैक तो नहीं हुआ है। क्योकि आप अलग ही लेवल के पोस्ट कर रहे हैं।

मार्कंडेय काटजू ने पठान पर किया था ऐसा पोस्ट

मार्कंडेय काटजू ने पठान को लेकर इससे पहले लिखा था,”पठान फिल्म को मिले रिस्पांस के बाद मेरा अनुमान है कि भारत में मूर्खों की संख्या 90% से बढ़कर 95% हो गई है।” उनके द्वारा किये इस ट्ववीट पर भी लोगों ने खूब कमेंट्स किये थे। जानकारी के लिए बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान ने पहले दिन हिंदी में 55 करोड़ का बिजनेस किया है। यह पहली बार है जब किसी हिंदी फिल्म ने इतना बड़ा कलेक्शन किया है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-01-2023 at 15:09 IST
अपडेट