विरोध और बहिष्कार के बावजूद भी फिल्म पठान सफलता के झंडे गाड़ चुकी है। पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने पठान फिल्म के रिलीज के बाद लगातार ट्वीट कर अपनी राय रख रहे हैं। अब मार्कंडेय काटजू ने फिल्म को लेकर कहा है कि यह एवरेज फिल्म है और यह हॉलीवुड मूवी की सस्ती कॉपी है। सोशल मीडिया पर लोग मार्कंडेय काटजू के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
SC के पूर्व जज ने पठान पर अब क्या कहा?
सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जज मार्कंडेय काटजू ने ट्वीट किया, पठान देखने वालों ने मुझे बताया है कि यह एक औसत फिल्म है और हॉलीवुड की एक सस्ती कॉपी की लगती है। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस में इसलिए हिट हो गई है क्योंकि इसके लिए स्मार्ट मार्केटिंग की गई थी और लोगों में जिज्ञासा जग गई थी। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
@Hardik02803301 यूजर ने लिखा कि मायलॉर्ड उन्होंने फिल्म आंखों पर पट्टी बांधकर देखी होगी। यह फिल्म हाल के इतिहास में की गई सर्वश्रेष्ठ मसाला फिल्मों में से एक थी। @livenletlive999 यूजर ने लिखा कि कचरा फिल्म, कुछ ही मिनटों में सिनेमा हॉल से बाहर आना चाहता था लेकिन शाहरुख के कारण देखता रहा। @Siddiquiarbaz20 यूजर ने लिखा कि जिन लोगों ने आपको यह सलाह दी है, उनका साथ छोड़कर कुछ अच्छे दोस्त बनाइये।
एक यूजर ने लिखा कि सर आप भारत में बलात्कार के बढ़ते केस के बारे में क्या कर रहे हैं? इसके बजाय आप पठान फिल्म का प्रचार कर रहे हैं? @Bermaravi1 यूजर ने लिखा कि बॉयकाट गैंग ने भी इस फिल्म को खूब प्रमोट किया है। वैसे बॉलीवुड साऊथ या हॉलीवुड को कॉपी करने में माहिर हो चुका है।
बता दें कि पठान फिल्म को बहिष्कार करने के लिए अभियान चलाया गया था। इसके बाद भी यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने में कामयाब रही है। एक यूजर के सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने पठान की कमाई पर कहा कि ‘5000 करोड़ प्यार, 3000 करोड़ तारीफें, 3250 करोड़ हग्स… 2 बिलियन मुस्कुराहटें और अभी गिनती चल ही रही है। तेरा अकाउंटेंट क्या बता रहा है?’ जानकारी के अनुसार, पठान ने 10 दिन में बॉक्स ऑफिस पर करीब 725 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन कर ली है।