scorecardresearch

दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के झटके, सोशल मीडिया पर शेयर होने लगे ऐसे मीम

भूकंप आने के बाद सोशल मीडिया पर #earthquake ट्रेंड हो रहा है।

earthquake Noida| earthquake Delhi| earthquake Jansatta|

दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में भूकंप के तेज झटके आए। भूकंप के झटके महसूस होते ही लोग अपने घरों के बाहर निकल गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, भारत ही नहीं बल्कि पाकिस्तान के इस्लामाबाद, लाहौर और पेशावर में भी भूकंप के तेज झटके आए। इस ख़बर के आते ही लोग सोशल मीडिया पर कई तरह के मीम और कमेंट करते हुए चुटकी लेने लगे।

सोशल मीडिया पर आ रहे ऐसे कमेंट्स

रूपेश कुमार गुप्ता नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि भाई यह तो पूरी धरती हिला डाला। शुभम गुप्ता नाम के एक यूज़र ने लिखा- वैसे तो दिल्ली एनसीआर वासियों को लंबे वक्त से भूकंप के झटकों की आदत हो गई है लेकिन आज वाला रिएक्टर स्केल 7.7 बताया जा रहा है। फिलहाल ज्यादातर लोग डरे हुए हैं और घर से बाहर हैं।

अर्पित आलोक मिश्रा नाम के एक फेसबुक यूजर लिखते हैं कि भूकंप आया था, महसूस किया। एक झटके में सारे पुण्य याद आ गए, पाप भी किया होगा।

भूपेंद्र सोनी नाम के एक यूजर ने सोसाइटी से बाहर निकले लोगों का वीडियो शेयर कर लिखा कि पूरा नोएडा अपने घर के बाहर है। हिमांशु प्रतीक नाम के एक यूजर ने एक मीम साझा किया।

जानकारी के लिए बता दें कि भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान बताया जा रहा है। वहीं, भूकंप के जोरदार झटके को दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद, देहरादून और हरिद्वार समेत कई हिस्सों में महसूस किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे वीडियो और फोटो में देखा जा सकता है कि भूकंप के महसूस होते ही लोग घबराहट की वजह से किस तरह बाहर निकल कर भाग रहे हैं।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 21-03-2023 at 23:35 IST
अपडेट