अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि का मंदिर तेजी से बन रहा है। कहा जा रहा है कि साल 2024 तक मंदिर के गर्भगृह में भगवान राम को स्थापित कर दिया जायेगा। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे, जहां वो अपने सिर राम नाम की ईंट रखे दिखाई दिए। इसको लेकर समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने तंज कसा है।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कसा तंज
समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य की एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने सिर पर राम मंदिर परिसर में, राम नाम की ईंट रखे दिखाई दे रहे हैं। इस तस्वीर को शेयर स्वामी प्रसाद मौर्य ने लिखा है कि देखो-देखो नौटंकी मास्टर की एक और नौटंकी। डिप्टी सीएम हैं या विदूषक। सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@AnujBajpai_ यूजर ने लिखा कि जय श्री राम लिखे पत्थर को माथे पर रखना, नौटंकी नहीं है, जनाब…. यह वो पत्थर है जिससे हमारे प्रभु श्री राम का भव्य मंदिर बन रहा है, इसीलिए हर एक ईंट कीमती है। @modivanibharat यूजर ने लिखा कि सबसे बड़ा नौटंकी बाज तो नेवला हैं, राजनीति के लिए कभी बसपा में, कभी बीजेपी में कभी सपा में…जनता की सेवा से कोई मतलब नहीं है, सिर्फ अपनी राजनीति चमकानी है बस। आनंद शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि कम से कम कर तो रहे हैं, तुमसे तो वो भी नहीं हो पा रही है।
अंकित मौर्य नाम के यूजर ने लिखा कि इनको पिछड़ों की तनिक भी परवाह नहीं है बस मलाई खाने में लगे हैं। प्रतीक कुशवाहा नाम के यूजर ने लिखा कि एक डिप्टी सीएम को ऐसी बचकानी हरकत करना शोभा नहीं देता! राजगोपाल नाम के यूजर ने लिखा कि अरे! आप के अध्यक्ष तो कह रहे थे आप इन्हीं के साथ सरकार बनाने जा रहे हैं और आप ऐसा बोल रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि स्वामी प्रसाद मौर्य को अपनी भाषा की मर्यादा रखनी चाहिए।
बता दें कि 17 मार्च को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य अयोध्या पहुंचे थे, जहां उन्होंने अयोध्या में बने रहे भव्य राम मंदिर निर्माण कार्य का जायजा लिया था, इस दौरान उन्होंने अपने सिर पर मंदिर निर्माण में उपयोग हो रही ईट को रखा था। यही तस्वीर शेयर कर सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने नौटंकी बताया है, जिस पर लोग उनकी खिंचाई कर रहे हैं।