दृष्टि आईएएस (Drishti IAS) के संस्थापक विकास दिव्यकीर्ति (Vikas Divyakirti) के मोटिवेशनल और क्लास रूम के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल होते हैं। इन दिनों उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा। जिसमें वह यूपीएससी की तैयारी करने वाले छात्रों को कई तरह की टिप्स देते नजर आ रहे हैं। विकास दिव्यकीर्ति ने यह भी बताया कि किस क्लास से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए ।
आईएएस बनने के लिए इन पांच बिंदुओं का रखें ध्यान
डॉ विकास दिव्यकीर्ति ने हाल में ही एक न्यूज़ चैनल से बातचीत में बताया कि अगर आप यूपीएससी (UPSC) की तैयारी कर रहे हैं तो आपको इन पांच बिंदुओं का विशेष रूप से ध्यान देना होगा।
1) आईएस बनने का सपना देखने वाले अभ्यार्थियों को लिखने की आदत डालनी चाहिए। अगर वह लिखने की आदत नहीं डालते हैं तो UPSC Mains के पेपर में उन्हें समस्या का सामना करना पड़ेगा।
2) आप जितना लिखते हैं, उतना ही पढ़ने की भी आदत रखें क्योंकि लिखा हुआ आप कुछ दिन में ही भूल जाते हैं इसलिए बार-बार दोहराते रहें।
3) यूपीएससी की तैयारी करने वाले लोगों में सबसे ज्यादा इस बात का भ्रम रहता है कि वह कितने घंटे पढ़ाई करें। इसको लेकर विकास दिव्यकीर्ति ने कहा कि दिन में 8 से 10 घंटे पढ़ने की आदत होनी चाहिए।
4) उन्होंने तथ्यात्मक बातें पढ़ने और लिखने पर विशेष जोर देते हुए कहा कि इसके बिना आप यूपीएससी की परीक्षा क्रैक नहीं कर सकते हैं।
5) इंटरव्यू को लेकर उन्होंने सलाह दी कि तैयारी के दौरान बोलने का भी अभ्यास जरूर होना चाहिए। बहुत सारे बच्चे बोलने की तैयारी नहीं रखते हैं इसलिए उन्हें इंटरव्यू में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।
किस क्लास से शुरू कर दें यूपीएससी की तैयारी?
विकास दिव्यकीर्ति से जब सवाल किया गया कि कौन सी उम्र से या कौन सी कक्षा से यूपीएससी की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए तो उन्होंने जवाब में कहा, ‘कक्षा बारहवीं तक आराम से पढ़ने का मौका देना चाहिए लेकिन उन्हें इस बात का आईडिया जरूर होना चाहिए कि उन्हें आगे किस क्षेत्र में जाना है।’
इसके साथ उन्होंने यह भी बताया कि आईएएस बनने के लिए यह जरूरी नहीं कि आप की गणित और विज्ञान बहुत अच्छी हो, इस बात से यूपीएससी की तैयारी में कोई भी फर्क नहीं पड़ता है। विकास दिव्यकीर्ति ने यह भी कहा कि अगर आप की लैंग्वेज पर पकड़ अच्छी है और आप डिसिप्लिन के साथ पढ़ना पसंद करते हैं तो ग्रेजुएशन के अंत तक में आईएएस की तैयारी शुरू कर देनी चाहिए।
जानकारी के लिए बता दें कि विकास दिव्यकीर्ति के वायरल वीडियो को लाखों लोग देखते हैं। सोशल मीडिया पर उनकी लंबी फैन फॉलोइंग है। उन्हें केवल यूपीएससी की तैयारी करने वाले लोग ही नहीं बल्कि हर क्षेत्र के लोग पसंद करते हैं। गौरतलब है कि हाल में ही विकास दिव्यकीर्ति लोक गायिका नेहा सिंह राठौर के पति हिमांशु सिंह को दृष्टि आईएस से निकाले जाने को लेकर चर्चा में आए थे।