दिग्विजय सिंह ने पोस्ट की पीएम मोदी की फोटो, साथ में लिखी गालियां
कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखते हुए एक अभद्र टिप्पणी की है।

कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री मोदी का नाम लिखते हुए एक अभद्र टिप्पणी की है। दिग्विजय ने मोदी के समर्थकों को ‘भक्त’ भी लिखा है। फोटो में नरेंद्र मोदी हैं और उनके साथ कुछ गालियां लिखी हुई हैं। जो फोटो दिग्विजय सिंह ने पोस्ट की वह एक मेमे है। जिसमें मोदी की फोटो के साथ लिखा है कि मोदी अपने समर्थकों से कहते हैं- मेरी दो उपलब्धियां हैं- 1. भक्तों को चू*** बनाया और दूसरा चू*** को भक्त बनाया। इसके साथ दिग्विजय सिंह ने यह भी लिखा है कि यह मेमे उनका नहीं है। साथ ही उन्होंने लिखा है कि मोदी बेवकूफ बनाने में माहिर हैं। दिग्विजय सिंह राज्य सभा सांसद होने के साथ-साथ कांग्रेस पार्टी के महासचिव भी हैं।
पिछले कुछ दिनों से इस बात पर बवाल है कि मोदी ट्विटर पर कैसे-कैसे लोगों के फॉलो करते हैं। दरअसल, एक शख्स जिसे मोदी फॉलो करते हैं उसने गौरी लंकेश की हत्या के बाद उनको गाली लिखी थी। जिसपर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। लोगों ने सीधे तौर पर पीएम मोदी को इसमें घसीटा।
बीजेपी ने इस शख्स की तुलना कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से करते हुए इन दोनों नेताओं के कुछ पुराने बयानों का जिक्र करते हुए कहा गया है कि पीएम मोदी तो राहुल गांधी और केजरीवाल को भी फॉलो करते हैं, तो क्या उन्होंने जो गलत बयान दिए हैं उसके लिए पीएम मोदी जिम्मेदार हैं?
यह रहा वह ट्वीट जिसपर सारा बवाल शुरू हुआ
ट्विटर पर पीएम मोदी के लिए माहौल बन गया है। लोग उनको ब्लॉक करने तक की मुहिम चला रहे हैं। कई पत्रकार मोदी के लिए खुल के बोल रहे हैं। रवीश कुमार ने कहा कि मोदी को ऐसे लोगों की जगह उनको फॉलो करना शुरू कर देना चाहिए।
दिग्विजय सिंह ने पीएम नरेंद्र मोदी के लिए यह फोटो पोस्ट की
Not mine but couldn’t help posting it. My apologies to the person concerned. He is the best in the “Art of Fooling!” pic.twitter.com/6BGz3lFtcf
— digvijaya singh (@digvijaya_28) September 8, 2017
अब दिग्विजय के लिए ऐसे-ऐसे कमेंट आ रहे हैं
This the level of a General Secretary of a National Party… He was Chief Minister of a state…. Cheap
— Yogesh Mandhani (@yogeshmandhani) September 8, 2017
— Sameer Singh (@Sameer_Singh_SS) September 8, 2017
Hindi News से जुड़े अपडेट और व्यूज लगातार हासिल करने के लिए हमारे साथ फेसबुक पेज और ट्विटर हैंडल के साथ लिंक्डइन पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App