एनआईए (NIA) ने हाल ही में देश के 15 राज्यों में PFI से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की थी। इस छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गये। इसके बाद PFI से जुड़े तमाम लोगों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया था, केरल बंद भी बुलाया गया था। हालांकि अब कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने PFI पर हो रही कार्रवाई पर बयान देते हुए पूछा है कि आरएसएस और VHP पर कार्रवाई क्यों नहीं?
दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “इनके(PFI) खिलाफ कार्रवाई हो रही है तो संघ(RSS) और विश्व हिन्दू परिषद के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं हो रही? जो नफरत फैलाते हैं, हिंसा फैलाते हैं, उन्माद फैलाते हैं वे एक ही थाली के चट्टे-बट्टे हैं।” सोशल मीडिया पर दिग्विजय सिंह के इस बयान की खूब चर्चा हो रही है।
एक यूजर ने लिखा कि दिग्विजय सिंह जी कौन सी आपदा में आपने पीएफआई को सामाजिक कार्य करते हुए देखा हैं। हमेशा सिर्फ अपने संगठन को गलत दिशा में ले जाने का काम करते रहते हैं। आए दिन लोग हिरासत में लिए जा रहे हैं तो क्या वो निर्दोष है? @majidladhani1 यूजर ने लिखा कि 2024 से पहले इन्होंने आज से ही कांग्रेस की बर्बाद करना शुरू कर दिया है। लगता है गहलोत से अपना बदला लेने का यही तरीक़ा निकाला है। @tale_sushil यूजर ने लिखा कि ये ही लोग कांग्रेस के पतन के लिए जिम्मेदार हैं।
@RakeshS46813694 यूजर ने लिखा कि संघ(RSS) और विश्व हिन्दू परिषद के लोग क्या पाकिस्तान जिन्दाबाद के नारे लगाते हैं दिग्विजय सिंह जी? @Ram58480026 यूजर ने लिखा कि 26/11 आतंकवादियों को जी कहने वाले लोगों को आतंकवादी गतिविधियों में शामिल लोग हमेशा शरिफ नजर आते हैं।@ShamimA51464189 यूजर ने लिखा कि दिग्विजय सिंह ने बिल्कुल सही कहा, जो लोग खुलेआम नफरत और हिंसा फैलाते हैं वह किसी भी धर्म के हों उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं?
बता दें कि हत्या के कई मामलों और अशांति फैलाने की घटनाओं में पीएफआई से जुड़े लोगों के नाम सामने आ चुके हैं। PFI से जुड़े लोग इस छापेमारी और गिरफ्तारी का विरोध कर रहे हैं। महाराष्ट्र के पुणे शहर में जिला कलेक्टर के दफ्तर के बाहर PFI से जुड़े लोग इकट्ठा हुए और उन पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का आरोप है। इससे जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। महाराष्ट्र पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।