भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) कश्मीर पहुंच चुकी है। इसी बीच 23 जनवरी को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने पुलवामा हमले के बाद हुए सर्जिकल स्ट्राइक पर अपनी बात रखी। सोशल मीडिया पर लोग दिग्विजय सिंह के इस बयान पर तंज कस रहे हैं और कह रहे हैं कि इस तरह के बयान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की पूरी मेहनत को बर्बाद कर देंगे।
क्या बोले दिग्विजय सिंह?
जम्मू कश्मीर में एक सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की बात करते हैं कि हमने इतने लोग मार गिराए, लेकिन प्रमाण कुछ नहीं। केवल झूठ के पुलिंदे पर यह राज कर रहे हैं। यह देश सबका है। उन्होंने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक की कोई रिपोर्ट संसद में नहीं रखी गई। कहते थे आतंकवाद समाप्त हो जाएगा लेकिन जब से धारा 370 हटी है, आतंकवाद बढ़ा है।
सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
दिग्विजय सिंह के बयान पर गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा कि गैरजिम्मेदाराना बयान देना कांग्रेस पार्टी का चरित्र है। हमारे सुरक्षा बलों के खिलाफ बोलने वाले किसी को भी देश बर्दाश्त नहीं करेगा। पीएम मोदी से नफरत के चलते राहुल गांधी और दिग्विजय सिंह में अब देशभक्ति नहीं बची। @MajGenSanjaySoi यूजर ने लिखा कि इन बयानों को सुनकर बहुत दुख हुआ। मैं इस तरह की टिप्पणी करने के पीछे की मंशा को नहीं समझता। हम भारत के लोगों को उनसे अब सवाल पूछने की जरूरत है।
@abaranwal1802 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से जो फायदा मिल सकता था, उसे दिग्विजय सिंह ऐसे बयान देकर खत्म कर देंगे। @darshanpathak यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि दिग्विजय सिंह, मोदी जी के सबसे बड़े समर्थक हैं। @amaresh4 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस सीख ही नहीं रही है, हर बार वही गलती करती है। @Sankalp1703 यूअर ने लिखा कि फ़ौज से जवाब मांगने वालों को आने वाले चुनावों में जनता जवाब जरूर देगी। एक यूजर ने लिखा कि अरे अभी से? 2024 चुनाव आने दो, तब ये सब बोलना।
बता दें कि सभा को संबोधित करते हुए दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने यह भी कहा कि सरकार केवल हिंदू-मुसलमान में नफरत फैला रही है और कोई काम नहीं कर रही। उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार समस्या कायम रखना चाहती है ताकि कश्मीर फाइल्स जैसी फिल्म बनती रहे। इससे पहले जब रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने भारत जोड़ो यात्रा पर सवाल उठाया तो दिग्विजय सिंह ने कहा था कि राजनाथ सिंह को नफरत का पता लगाने के लिए योगी आदित्यनाथ के भाषण सुनने चाहिए।