दिल्ली के जंतर मंतर पर आयोजित धर्म संसद को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं जिन्हें भड़काऊ बताकर कार्रवाई की मांग हो रही है। इसी बीच धर्म संसद में पहुंचे एक युवक ने रोजगार और हिंदू राष्ट्र को लेकर ऐसी बातें कहीं कि सोशल मीडिया पर तमाम लोग मोदी सरकार और भाजपा पर तंज कसने लगे। इतना ही नहीं, फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने भी इस पर चुटकी ली है।
धर्म संसद का वीडियो वायरल
रोजगार को लेकर सवाल पूछने पर धर्म संसद में पहुंचा युवक वायरल वीडियो में कह रहा है कि मैंने MSC की पढ़ाई की है। इस पर युवक से नौकरी को लेकर सवाल पूछा जाता है तो वह कहता है कि हमारा अपना व्यवसाय है तो हम नौकरी की तरफ क्यों भागें? नौकरी मांगते नहीं बल्कि देने का काम करते हैं। युवक कह रहा है कि जब तुम्हारे पास खाने की व्यवस्था नहीं है तो पचास बच्चे क्यों पैदा करते हो?
युवक ने बताया कि क्यों नहीं की शादी?
युवक कह रहा है कि मैंने अपनी सोच के अनुसार शादी नहीं की, क्योंकि नौकरियां घट रही हैं। नौकरियां सीमित हैं, सरकारी नौकरियां घर में थोड़ी बना रही है। मात्र 2 प्रतिशत लोग सरकार नौकरी कर रहे हैं। जो नमाज में पढ़ा जाता है उसे पांच बार हिंदी में बोलकर देखो तो आपको पता चल जायेगा कि हिंदू राष्ट्र होना चाहिए या नहीं। इस बीच युवक ‘ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुर रसूलुल्लाह’ का मतलब पूछने लगता है? बता दें कि वीडियो Molicitsindia का है। एक यूजर ने लिखा कि शादी नहीं करने का निर्णय उसका हो सकता है, उस पर टिप्पणी ना करें।
वीडियो में युवक यह भी कह रहा है कि संविधान को हमारे लोगों ने ही बनाया है, हम इसे क्यों नहीं मानेंगे? हिंदुओं ने ही तो संविधान लिखा है, हिंदू राष्ट्र की बात क्यों नहीं हो सकती? सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने लिखा कि असल ज़िंदगी में ZOMBIES देखे हैं ? ऐसे Zombies की पूरी सेना तैयार हो चुकी है, जिसे भारत के क़ानून, संविधान की कोई परवाह नहीं है।
एक यूजर ने लिखा कि नरेन्द्र मोदी और भाजपा ने बस यही काम किया है, युवाओं को ऐसे सनकी बना दिया है। @dwivedi_rajnish यूजर ने लिखा कि ये बच्चे बहकावे में गलत दिशा में चले जाते हैं, बाद में उनका परिवार जिंदगी भर रोता है। ममता नाम की यूजर ने लिखा कि कपिल शर्मा शौ की जरूरत नहीं, अच्छा मनोरंजन हो जाता है इनको देख कर। एक यूजर ने पूछा कि कोई बताएगा कि हिंदू राष्ट्र कि क्या परिभाषा है? उसके क्या मानक है, उसके धनात्मक और ॠणात्मक पहलू क्या है? जिसके हिसाब से देश को कैसा होना चाहिए देश के लोगों को कैसा होना चाहिए? अभी भारत कौन सी श्रेणी का राष्ट्र है?