उत्तर प्रदेश के मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri Bypoll) में भाजपा और सपा के बीच जबरदस्त टक्कर देखने को मिल रही है। चुनाव की वजह राजनीतिक सरगर्मी तेज है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने जीत का दावा कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस बार मैनपुरी में सपा की साइकिल पंचर होने जा रही है। इतना ही नहीं, केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि यह चुनाव नहीं गुंडागर्दी/भ्रष्टाचार/दंगा करने और कराने वालों को जड़ से उखाड़ फेंकने का निर्णायक वक़्त है।
सपा पर केशव प्रसाद मौर्य का तंज
उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Dy CM Keshav Prasad Maurya) ने एक के बाद एक ट्वीट कर सपा पर हमला बोला है। उन्होंने लिखा कि उपचुनाव का माहौल भाजपा मय हो गया है, मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा क्षेत्र से कमल का फूल खिलते ही, सपा की हार के साथ-साथ एक बहुत बड़ा काम होगा कि भविष्य के लिए गुंडागर्दी, तुष्टिकरण, जातिवाद, धनबल, बाहुबल की राजनीति का भी अंत होगा। एक अन्य ट्वीट में लिखा कि मैनपुरी में निष्पक्ष चुनाव सपा की साइकिल पंचर होने और कमल के फूल खिलने की गारंटी है।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@preeti_chobey यूजर ने लिखा कि गारेंटी तो अपने क्षेत्र सिराथू की भी ली थीं और जनता ने निष्पक्ष चुनाव किया। आदरणीय श्री छोटे नेता जी की बात मानिए 100 विधायक ले जाकर सपा ज्वॉइन कर सीएम बन जाइए, आख़िर दिन-रात इतना सपा के बारे में चिंतन करने से तो बढ़िया ऑफर मिला है। @vanisin0306666 यूजर ने लिखा कि साइकिल पंचर नहीं होने वाली बल्कि इस बार उसका टायर ही फट जाएगा मतलब पूरी तरह से खत्म हो जाएगी।
@sumitya00658154 यूजर ने लिखा कि अपनी सिराथू तो बचा नहीं पाए मैनपुरी की गारंटी लेने आए हो..अगर हार गए तो क्या राजनीति छोड़ दोगे? इस बात की भी गारंटी दे ही दो। @Mahendr94155902 यूजर ने लिखा कि सर ये मैनपुरी है, यहां कितनी भी कोशिश कर लीजिए, यहां तो इतने वोटों से डिंपल जी की जीत होगी कि आपकी EVM भी कहेंगी, कहां फंसा दिए।@TarunGa21543335 यूजर ने लिखा कि उपमुख्यमंत्री जी, आपके ऐसे बयान आपकी गरिमा को कमजोर बनाते हैं। अगर आप इस तरह के बयान देते रहे तो आपकी राजनीति में वैल्यू खत्म हो जाएगी।
बता दें कि 5 अगस्त को मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में मतदान होने वाला है, हालांकि इससे पहले ही सियासी पारा बढ़ गया है। प्रशासन ने उपचुनाव में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर ली है। मैनपुरी में आगरा जोन की फोर्स लगाई गई है। जानकारी के अनुसार, आठ जिलों से 661 दरोगा और 6367 सिपाहियों की ड्यूटी लगाई गई है। आठ अगस्त को चुनाव के नतीजे सामने आने वाले हैं।