उत्तर प्रदेश में दो सीट पर लोकसभा उपचुनाव हुए और दोनों ही सीट पर भाजपा जीत दर्ज करते दिखाई दे रही है। रामपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी की जीत हो चुकी है जबकि आजमगढ़ सीट से अभी आधिकारिक घोषणा होने का इंतजार किया जा रहा है। इसी बीच यूपी के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अखिलेश यादव और आजम खान पर तंज कसा है।
केशव प्रसाद मौर्या ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अहंकार और गुंडागर्दी को रामपुर और आजमगढ की जनता मतगणना के रुझानों में जबाब दे रही है। तुष्टिकरण,गुंडागर्दी,जातिवाद से चुनाव नहीं जीत सकते हो। सदन में श्री अखिलेश यादव जी और सभा में मोहम्मद आजम खान के द्वारा किए गये मेरे अपमान का पिछड़ा वर्ग के साथ सभी वर्ग जबाब दे रहे हैं।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: कुमार यादवेन्द्र ने लिखा कि ‘और पिछड़ा वर्ग का आरक्षण उनका नौकरी खा जाने के लिए सिराथू की जनता ने आपको माकूल जवाब दिया था, आपको हरा दिया था।’ अमित नाम के यूजर ने लिखा कि ‘केशव जी सिराथू में आपका भी गुंडागर्दी, तुष्टिकरण और जातिवाद नहीं चला था क्या?’
अनास शाहिद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सत्ता का दुरुपयोग जितना बीजेपी कर रही है, इतना 75 सालों में हिन्दुस्तान में किसी पार्टी ने नहीं किया।’ आलम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘पहले आप बता दो केशव प्रसाद मौर्य जी, आपके डिप्टी सीएम होते हुए भी सिराथू की जनता ने आप को नकार दिया, आखिर क्यों? भाजपा नहीं जीती है बल्कि प्रशासन जीता है।’
अभिषेक राजपूत ने लिखा कि ‘आपकी सरकार तो सिर्फ धर्म की राजनीति कर रही है। आप के एजेंडे में रोजगार की बात नहीं है और ना ही आपको रोजगार देना है।’ अखलाक अहमद खान ने लिखा कि ‘श्रीमान अच्छा ये बताओ कि सिराथू में किसकी गुंडागर्दी थी?’ मनोज कुमार नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मतलब मानते हो कि सिराथू में आप गुंडागर्दी करते थे इसीलिए जनता वहां से हरा कर भेजी।’
बता दें कि विधानसभा में अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्या के बीच तीखी बहस हुई थी। इस दौरान अखिलेश यादव ने केशव प्रसाद मौर्या को जवाब देते हुए ‘बाप’ शब्द का प्रयोग किया था। इसे केशव प्रसाद मौर्या ने अपमान बताया था। संभवतः वह अपने ट्वीट में इसी अपमान का जिक्र कर रहे हैं।