संसद में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने बजट पेश किया। इसके बाद राजनीतिक पार्टियों और तमाम नेताओं की प्रतिक्रियाएं इस पर सामने आ रही हैं। दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर इस बजट की खामियां गिनाईं। इसके साथ ही दिल्ली सीएम (Delhi CM on Budget) ने कहा है कि दिल्ली वालों के साथ सौतेला व्यवहार हुआ है। सोशल मीडिया पर लोग अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
बजट पर क्या बोले दिल्ली सीएम?
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया, “इस बजट में महंगाई से कोई राहत नहीं। उल्टे इस बजट से महंगाई बढ़ेगी, बेरोजगारी दूर करने की कोई ठोस योजना नहीं है। शिक्षा बजट घटाकर 2.64 % से 2.5 % करना दुर्भाग्यपूर्ण है। स्वास्थ्य बजट घटाकर 2.2 % से 1.98 % करना हानिकारक है।” एक ने ट्वीट में दिल्ली सीएम ने कहा कि दिल्ली वालों के साथ फिर से सौतेला बर्ताव। दिल्ली वालों ने पिछले साल 1.75 लाख करोड़ से ज्यादा इनकम टैक्स दिया। उसमें से मात्र 325 करोड़ रुपये दिल्ली के विकास के लिए दिये। ये तो दिल्ली वालों के साथ घोर अन्याय है।
सोशल मीडिया पर लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@jha_ashu1990 यूजर ने लिखा कि और आपने उस पैसों को अपने पार्टी के प्रचार और विज्ञापन पर उड़ाया, सही है। आप हमारे लिए दिल्ली में कुछ सस्ता कर दीजिए जो आपके स्कोप में हो। @amtuktuk यूजर ने लिखा कि आपको विज्ञापनों के लिए तो 325 करोड़ काफी कम पड़ेंगे। COVID में तो इससे कहीं ज्यादा खर्च कर दिया था AAP ने। ये वाकई नाइंसाफी है छोटे भाई के साथ।
@FabulasGuy यूजर ने लिखा कि स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों बजट में पिछले वर्ष की तुलना में भारी वृद्धि हुई है लेकिन कुल बजट के प्रतिशत के साथ लोग भ्रमित हैं। @jeetrambhardwj यूजर ने लिखा कि यदि केजरीवाल, ममता बनर्जी, राहुल गांधी, अखिलेश यादव सारे मिलकर आलोचना कर रहे हैं तो बजट अच्छा है। यदि ये आलोचना नहीं करते तो अवश्य हमें संदेह होता। @vishrutnarang यूजर ने लिखा कि जो इतने सारे मेडिकल कॉलेज खुलेंगे, वो शिक्षा और हेल्थकेयर को बेहतर नहीं करेंगे क्या? इसके साथ ही तमाम यूजर्स ने कहा है कि हमेशा सवाल उठाने से अच्छा है कि कभी कभी हंस भी लिया करो।
बता दें कि कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि उन्होंने(BJP) पहले कहा था कि प्रति वर्ष वे 2 करोड़ नौकरियां देंगे। सरकारी भर्तियों को भरने के लिए भी कुछ भी नहीं हुआ। गरीब, बेरोजगार के लिए इस बजट में कुछ नहीं है। बजट 2-4 राज्यों के चुनाव को देखते हुए पेश किया गया है। यह बजट नहीं इलेक्शन स्पीच है। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Madhya Pradesh CM Shivraj Singh Chauhan) ने कहा कि ये बजट प्रधानमंत्री के संकल्प और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण को पूरा करने वाला बजट है।