दिल्ली बीजेपी की नेता निघत अब्बास ने अपने घर में मंदिर स्थापित किया और पूजा पाठ करने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तो कुछ लोगों को निघत की ये बात बिलकुल पसंद नहीं आई। कुछ लोग उनके इस कदम की तारीफ कर रहे हैं तो कुछ उनपर तंज कस रहे हैं।
निघत अब्बास ने घर में मंदिर स्थापित किए जाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा है कि नमाज तो रोज पढ़ती ही थी। आज घर पर मंदिर भी स्थापित कर दिया है। निघत अब्बास के इस वीडियो पर प्रतिक्रिया देते हुए कुछ लोग तारीफ कर रहे हैं तो कुछ ऐसे भी लोग हैं जो यह कह रहे हैं कि जो अपने धर्म का नहीं हुआ वो दूसरे धर्म का क्या होगा।
लोगों की प्रतिक्रियाएं: आशा श्री नाम की यूजर ने लिखा कि ‘अच्छा तो त्यागी का असर हो ही गया। जो अपने मजहब का नही हुआ,वो किसी और का क्या होगा।’ इरफान पठान नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये काम तो आपने बहुत अच्छी की हैं? भगवान आपका ही भला करें, BJP और आपको TRP आपको मिले, लेकिन कोई हिंदू लड़की अपने घर में मस्जिद बना कर नमाज नहीं कर सकती, कर सकता?’
सकलैन हसन नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ नमाज ना पढ़ो तुम या नाम भी बदल लो … हो सकता है कोई पोस्ट मिल जाए।’ प्रशान्त गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अगर आपकी तरह हर कोई व्यक्ति सनातन धर्म का सम्मान करने लगे तो हिन्दू मुस्लिम फसाद जड़ से ही खत्म हो जाएगा।’ सौरभ चौधरी ने लिखा कि ‘हम किस धर्म में पैदा होते हैं, वो हमारे वश में नहीं होता, किन्तु हम ऊपरवाले को जिस प्रकार से या सभी प्रकार से पूजते हैं वो हमारे वश में होता है और वो हमारा व्यक्तिगत मामला होता है।’
राम कुमार शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘यही वास्तव में भारतीय सर्व-धर्म सम्भाव है। जिसे सबको मानना चाहिए। हिन्दू तो पहले से ही सभी धर्मों का सम्मान करते रहे हैं और सभी धर्म स्थलों पर सिर झुकाते हैं।’ सतीश नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये आप के संस्कार हैं, जिसने आप से ये कराया, आप ने लोगों के लिए एक बहुत ही अच्छा उदाहरण रखा है।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘अब आपको मौलाना काफ़िर घोषित कर देंगे, आपके नाम के फतवा जारी कर देंगे।’
बता दें कि निघत अब्बास दिल्ली भाजपा की प्रवक्ता हैं और सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। टीवी चैनल के डिबेट में वह पार्टी की राय देश के सामने रखती है। अपने घर में मंदिर स्थापति कर वह कुछ लोगों के निशाने पर आ गई हैं।