सोशल मीडिया पर अक्सर कई तरह के वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं। कुछ वीडियो ऐसे होते हैं जो लोगों को हैरानी में डाल देते हैं तो कुछ काफी मजेदार होते हैं जो लोगों के दिन बना देते हैं। इसी बीच जंगल की दुनिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक हिरण सड़क पार करने के लिए ऐसा हाई जंप (Deer High Jump Video Viral) लगाता है कि देखने वालों को यकीन नहीं हो रहा है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
वीडियो करीब एक साल पहले भी वायरल हुआ था जो, अब एक बार फिर सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि जंगल के बीच सड़क पर कुछ लोग खड़े हैं, जिन्हें देखकर हिरण सड़क के किनारे से जंप करता है और सड़क पार कर झाड़ियों के बीच जाकर रुकता है। हिरण का हाई जंप देखकर वहां मौजूद लोग भी हैरत में पड़ जाते हैं।
यूजर्स ने किये ऐसे कमेंट
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। सैय्यद मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा कि उसे अपने जंप के दौरान एयर वाक भी किया है, वीडियो में आप साफ-साफ देख सकते हैं। एक यूजर ने लिखा कि इसकी तो टांगे टूट गई होंगी। वीणा नाम की यूजर ने लिखा कि इसे सड़क और इंसान देखकर डर लगता है, ये जंगलों में घूमना पसंद करता है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने यह भी कहा है कि इतनी लंबी छलांग लगाने के बाद क्या वो अपने पैर पर चल पाया होगा?
कृष्णा नाम की यूजर ने लिखा कि ये तो सब्जियों का कमाल है। विनोद नाम के यूजर ने लिखा कि कहीं उसने अपने बीच इंसानों को देखकर सुसाइड तो नहीं कर लिया? सुनील नाम के यूजर ने लिखा कि कहीं ऐसा तो नहीं कि ये उसका आखिरी जंप रहा हो? एक यूजर ने लिखा कि जहां भी ये खूबसूरत जानवर हैं, इन्हें संरक्षित करने की जरूरत है। एक यूजर ने लिखा कि जानवरों के बीच इंसानों की गतिविधियों रोकनी चाहिए, इससे उनका नुकसान हो रहा है।
बताया जा रहा है कि यह वायरल वीडियो मध्य प्रदेश सिवनी पेंच टाइगर रिजर्व का है, जहां पर्यटक घूमने गए थे और हिरण ने जब पर्यटकों को देखा तो डर कर एक ही बार में पूरी सड़क पार कर दी। वहां मौजूद पर्यटकों ने अपने कैमरे में हिरण के इस जंप को कैद कर लिया तो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ।