डिबेट में घमासान: संबित पात्रा ने अवॉर्ड वापसी गैंग कह कर बुलाया, अतुल अंजान ने कहा- दीन दयाल उपाध्याय का हत्यारा
भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा और सीपीआई के नेता अतुल अंजान के बीच हुई बहस में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए।

भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के प्रवक्ता संबित पात्रा और सीपीआई के नेता अतुल अंजान के बीच हुई बहस में दोनों ने एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाए। दोनों के बीच यह बहस अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे पर हुई थी। संबित पात्रा ने अतुल अंजान को ‘अवार्ड वापसी गैंग’ वाला कहकर बुलाया जिसपर अतुल अंजान ने संबित पात्रा से कहा कि बीजेपी दीन दयाल उपाध्याय की हत्यारी है। बहस में अतुल अंजान कहते हैं कि बीजेपी के लोग कानून को अपने हाथ में ले लेते हैं। इसपर संबित पात्रा कहते हैं विरोधी लोग सड़क पर गाय को काटकर खाते हैं और उनको चिढ़ाने का काम करते हैं।
संबित पात्रा यह भी कहते हैं कि जब भी सरकार कोई कानून लाती है तो कुछ लोग कहने लगते हैं कि यह असहिष्णुता है और फिर अवार्ड वापसी गैंग को बुला लेते हैं। संबित पात्रा अतुल अंजान को उस गैंग का ‘लीडर’ बताते हैं। जिसपर अतुल अंजान भी भड़क जाते हैं। अतुल अंजान नेपाल का जिक्र करते हुए बताने लगते हैं कि वहां कम्यूनिस्ट की सरकार होने के बावजूद 2015 में गाय को राष्ट्रीय पशु बनाया गया।
यह डिबेट केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदम के बाद हुई हिंसा को लेकर हो रही थी जिसमें सूरज नाम के पीचडी कर रहे छात्र की पिटाई का मामला सामने आया था। कहा गया था कि उसने बीफ फेस्टिवल रखा था जिसके बाद उसकी पिटाई की गई। केंद्र सरकार ने मारने के लिए गाय की बिक्री पर रोक लगा दी थी। इस कदम का काफी विरोध हुआ।
केरल के कांग्रेस नेता का एक कथित वीडियो भी सामने आया था जिसके जरिए दावा किया गया कि उन्होंने सरेआम गाय का बछड़ा काटा। इसके अलावा कुछ नेताओं ने बीफ खाकर सरकार का विरोध किया था। हालांकि, सरकार के फैसले पर मद्रास हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी।
#TTP
Don't miss this fierce debate between CPI's Atul Anjan & BJP's @sambitswaraj. #BeefWars pic.twitter.com/DmRGZiRfgo— India Today (@IndiaToday) June 2, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।