उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के इटावा (Etawah) में एक कांस्टेबल 2 साल के बेटे का शव लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP Office) के ऑफिस पहुंच गया। कांस्टेबल (Constable) ने आरोप लगाया कि बीमार पत्नी की देखभाल के लिए उसे छुट्टी नहीं दी गई। नौकरी में व्यस्त होने के कारण उसके बेटे की जान चली गई। बेटे का शव लेकर एसएसपी कार्यालय पहुंचे कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Social Media Video Viral) हुआ तो लोग भड़क गए।
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कांस्टेबल 2 साल के बेटे का शव लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के ऑफिस पहुंच गया है। जिसमें कांस्टेबल सोनू ने फूट- फूटकर रोते हुए कहा रहा है कि पत्नी की कविता की तबियत ख़राब थी, उसकी देख-रेख के लिए मुझे छुट्टी नहीं दी गयी। इस दौरान मेरा बच्चा गड्ढे में गिर गया था और उसको इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए तो पता चला कि बच्चे की मृत्यु हो गयी है।
वीडियो देख अधिकारियों पर भड़के सोशल मीडिया यूज़र्स
@s_afreen7 नाम के एक यूजर ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कमेंट किया कि एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। बेटे का शव लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचे एक सिपाही। पत्नी बीमार थी, बच्चे की देखभाल के लिए उन्हे छुट्टी नही दी गई। ज्यादातर समय पुलिस के काम में व्यस्त रहने के कारण वे अपने दो साल के बेटे पर ध्यान नही दे पाए। @DrashishkumarK8 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया- कितने दुर्भाग्य की बात है, पुलिस के आला अधिकारी की लापरवाही के कारण ऐसे घटना हो गई। अन्नू नाम की एक यूजर ने कमेंट किया- इस घटना को देखकर मन आहत है, जो सिपाही जनता की सुरक्षा का दायित्व निभा रहा था। उसके साथ ऐसा हुआ।
@khanna_somnath नाम के एक यूजर ने लिखा- दुःखद घटना, संबंधित पुलिस अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई होना चाहिये क्योंकि मामला अति संवेदनशील है। @Roodal20 नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”जिस अधिकारी ने सिपाही को छुट्टी नहीं दिया, उस पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए। इतनी असंवेदनशीलता असहनीय है।”
जानकारी के लिए बता दें कि इस मामले पर इटावा पुलिस की ओर से पहले कहा गया कि यह एक दुर्घटना थी न कि अवकाश न मिलने के कारण घटित हुई कोई घटना। वहीं, मासूम हर्षित की गिरकर मौत होने के बाद मां कविता उसके शव को सीने से लगाए रही। वह रोते हुए कहते कहती रही कि हंस दे एक बार बेटा… बाद में सो जाना।