RRR फिल्म के गाने ‘नाटू -नाटू’ ने ऑस्कर 2023 में इतिहास रच दिया। इस गाने को बेस्ट सॉन्ग कैटेगरी में ऑस्कर दिया गया। इस बीच कांग्रेस ने इस गाने के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी पर हमला बोला। कांग्रेस ने एक पोस्टर में एनटीआर जूनियर और रामचरण की जगह मोदी और अडानी की तस्वीर लगा कर कटाक्ष किया। जिसके बाद लोग कमेंट बॉक्स में तरह-तरह मीम शेयर करने लगे।
कांग्रेस ने गौतम अडानी और पीएम मोदी पर साधा निशाना
इन दिनों संसद में अडानी- हिंडनबर्ग का गमला गर्म है। कांग्रेस के साथ अन्य विपक्षी पार्टियां भी लगातार इस मुद्दे को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर हमला बोल रही हैं। ऐसे में कांग्रेस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ‘नाटू -नाटू’ के जरिए पीएम मोदी को घेरने की कोशिश की। कांग्रेस ने ‘नाटू -नाटू’ की जगह लूटो – लूटो कर दिया और इसके साथ ही एनटीआर जूनियर और रामचरण की जगह मोदी और गौतम अडानी की फोटो लगा दी।
सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन
कांग्रेस द्वारा शेयर किये गए इस पोस्टर पर लोगों ने कई तरह के मीम से कमेंट बॉक्स भर दिया। कुछ लोगों ने तंज कसते हए कहा कि इस तरह का डांस तो अब 2024 में चुनाव हारने के बाद करना वहीं कुछ लोगों ने सवाल किया कि इस बात का क्या सेंस है? एक यूजर ने तो कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए लिखा,’आज जब सारा देश ‘नाटू -नाटू’ के लिए प्राप्त ऑस्कर के लिए गौरवान्वित है, ऐसे समय भी कांग्रेस इस प्रकार के मीम बनाकर अपनी दूषित मानसिकता प्रकट करने से बाज नहीं आ रही है। अध:पतन की पराकाष्ठा है ये।’ एक अन्य ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि कांग्रेस इतनी नीचे गिर गई है कि देश के हर गौरवान्वित पल को शर्मसार करने में लगी है।
लोगों ने शेयर किये ऐसे मीम
अडानी पर क्यों मचा है बवाल?
हाल में ही हिंडनबर्ग द्वारा एक रिपोर्ट जारी करते हुए बताया गया कि देश के सबसे अमीर कारोबारी गौतम अडानी की जो सात कंपनियां लिस्ट में हैं, वह बहुत ज्यादा ओवरवैल्यूड हैं। इसके साथ इस रिपोर्ट में अडानी पर स्टॉक हेरफेर और मनी लॉन्ड्रिंग का भी आरोप लगाया गया। इस रिपोर्ट के आने के बाद से ही कांग्रेस का मोदी सरकार पर आरोप है कि उन्होंने अडानी को कई तरह के फायदे पहुंचाए हैं। कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पार्लियामेंट में गौतम अडानी के साथ बैठे पीएम मोदी की पुरानी तस्वीर दिखाते हुए कई सवाल भी किए थे।