देश के कई हिस्सों में कांग्रेस ने अडानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। केंद्र सरकार की ओर से अडानी समूह को गलत तरीके से फायदे देने का आरोप लगाकर सरकार और अडानी विरोधी नारेबाजी हुई। इसी बीच यूथ कांग्रेस के नेता बी वी श्रीनिवास ने कहा कि अडानी काण्ड, आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला है। इस पर सरकार क्यों नहीं बोल रही है? कांग्रेस नेता के इस बयान आप MLA ने पलटवार किया है।
कांग्रेस नेता श्रीनिवास ने ट्वीट कर लिखा है कि ‘अडानी कांड’ – आजाद भारत का सबसे बड़ा घोटाला जिसमे प्रधानमंत्री से लेकर पूरी की पूरी सरकार शामिल, आखिर कब होगी जांच? इस पर आप नेता नरेश बालियान ने जवाब देते हुए कहा है कि अडानी को सबसे ज्यादा प्रोजेक्ट छत्तीसगढ़ और राजस्थान में मिला है। इन दोनो जगहों पर कांग्रेस की सरकार है। इसकी जांच हो की कितने पैसे खाए दोनों जगह की कांग्रेस सरकार ने।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@Zia10875977 यूजर ने लिखा कि BJP और आम आदमी पार्टी की मिली भगत गुजरात चुनाव और दिल्ली दंगों में देख चुके हैं और प्रचार पर आम आदमी पार्टी का खर्च भी, कभी खुद के गिरेबां में झांक कर देख लिया करो। आप विधायक के ट्वीट पर @Kris41028547Jay यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के पीछे ही क्यों पड़े हो, बीजेपी से डर लगता है क्या? एक यूजर ने लिखा कि केजरीवाल की राजनीति अब खत्म होने के कगार पर है, ऐसी राजनीति की उम्र इतनी ही होती है।
श्रीनिवास के ट्वीट पर @BinodKumarPat20 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के घोटालों की गिनती करने में आपकी सारी उम्र बीत जायेगी। @jaihind98765 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस कितनी भी उछल ले या सरकार पर कीचड़ उछाल ले, आयेंगे तो मोदी ही। @FluteFlute6 यूजर ने लिखा कि जब सरकार ही शामिल है तो जाँच कौन करेगा? भाई आज सरकार और सब एजेंसिययां एक ही बात है। भला ख़ुद की जाँच कौन करता है?
बता दें कि कांग्रेस ने दिल्ली में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और जीवन बीमा निगम (LIC) के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन किया। दिल्ली के साथ साथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देशभर के कई हिस्सों विरोध प्रदर्शन किया। कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों के नेताओं ने अदाणी समूह के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ द्वारा लगाए गए आरोपों पर संसद भवन परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने भी प्रदर्शन किया।