भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 मैच की सीरीज का आखिरी टेस्ट अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। गुरुवार (9 मार्च, 2023) को मैच देखने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ऑस्ट्रेलियाई पीएम अल्बनीज भी पहुंचे थे। इस बीच की उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई। कांग्रेस ने उनकी तस्वीर शेयर कर कैमराजीवी कहते हुए तंज कसा तो सोशल मीडिया यूज़र्स ने कटाक्ष किया।
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम पर कसा तंज
कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने पीएम नरेंद्र मोदी की फोटो शेयर करते हुए उन पर तंज कसा। सुप्रिया श्रीनेत ने लिखा,’और फिर कैमराजीवी बुलाने पर चिढ़ते हैं।’ कांग्रेस नेता श्रीनिवास बीवी ने भी इस तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा कि इस पर कैप्शन दीजिये। बता दें कांग्रेस द्वारा शेयर की गई फोटो पर ज्यादातर लोगों ने ट्रोल करते हुए अपना रिएक्शन दिया है।
सोशल मीडिया यूज़र्स ने कांग्रेस को दिया जवाब
पत्रकार प्रखर श्रीवास्तव ने सुप्रिया श्रीनेत ने कटाक्ष करते हुए लिखा,’ये टीवी पत्रकार रह चुकी हैं, और इन्हें इतना भी नहीं पता कि 1 सेकेंड में 24 फ्रेम होते हैं। किसी भी फ्रेम को आप स्टिल कर सकते हैं। अब ये सोचिए कि आपने एक 3 सेकेंड में अपनी गर्दन घुमाई तो कितनी तस्वीर निकल सकती हैं? विरोध करो, लेकिन कोई तर्क तो हो।’ @IamGMishra नाम के एक ट्विटर हैंडल से तंज कसते हुए कमेंट किया- लोग फोटो खिंचवाने कैंब्रिज पहुंच जाते हैं। हमारी फोटो लेने भारत आते है। @dimaagkoshot नाम के एक यूजर ने तंज कसते हुए लिखा कि क्या खुलासा है…वाह। मतलब कांग्रेस के 10 वोट बढ़ गए, फिर भी ज़मानत जब्त ही रहेगा।
@rishu0303 नाम के एक यूजर ने कमेंट किया- इस ट्ववीट में कोई सेंस है? @mstips90 नाम के एक यूजर ने पूछा,’देश में और कोई मुद्दा नहीं है विरोध करने के लिए।’ @SnehalSTV नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया कि आज से शपथ लीजिए की कभी भी कैमरे के सामने नहीं जायेगी आप। @iPuneetSharma नाम के यूजर ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए लिखा- जब मुद्दे ना हों तो बेचारे कांग्रेसियों को ऐसे ही फोटो का सहारा लेना पड़ता है।
जानकारी के लिए बता दें कि कांग्रेस अक्सर ही पीएम नरेंद्र मोदी के फोटो और वीडियो को लेकर सवाल उठाती है। पिछले साल बाबा केदारनाथ के दर्शन करने पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी का एक वीडियो खूब वायरल हुआ था। जिसको शेयर करते हुए कांग्रेस ने दावा किया था कि पीएम ने कैमरे के सामने खुद को लाने के लिए मंदिर के पुजारी को समाने से हटा दिया था।