बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव और उनका परिवार एक बार फिर जांच एजेंसियों के घेरे में हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 10 मार्च को नौकरी के बदले जमीन घोटाला मामले में मनी लॉन्ड्रिंग की जांच को लेकर लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों और करीबी सहयोगियों के यहां छापेमारी की। यह छापेमारी कई घंटो तक चली। इस छापेमारी को लेकर लालू प्रसाद यादव का पूरा परिवार बिफरा हुआ है तो वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी ट्वीट कर कहा है कि अब पानी सिर से ऊपर चला गया है।
क्या बोले कांग्रेस अध्यक्ष?
मल्लिकार्जुन खड़गे ने ट्वीट कर कहा है कि पिछले 14 घंटे से मोदी जी ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के घर पर ED बैठा रखी है। उनकी गर्भवती पत्नी और बहनें को सताया जा रहा है। लालू प्रसाद यादव जी बुजुर्ग हैं, बीमार हैं, तब भी मोदी सरकार ने उनके प्रति मानवता नहीं दिखाई। अब पानी सिर के ऊपर से चला गया है। उन्होंने आगे लिखा, “मोदी सरकार, विपक्षी नेताओं पर ED-CBI का दुरुपयोग कर लोकतंत्र की हत्या का कुत्सित प्रयास कर रही है। जब देश से भगोड़े करोड़ों लेकर भागे तब मोदी सरकार की एजेंसियां कहां थी? जब “परम मित्र” की संपत्ति आसमान छूती है तो जांच क्यों नहीं होती? इस तानाशाही का जनता मुंहतोड़ जवाब देगी।”
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के ट्वीट पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
@theDileepSingh यूजर ने लिखा कि पानी अगर सर से ऊपर चला गया है तो आंदोलन कीजिए। कौन रोका है आप लोगों को? इंदिरा जी के ख़िलाफ जन आंदोलन हो सकता है तो मोदी क्या चीज है? आंदोलन कीजिए और जनता का समर्थन जुटाइये, लेकिन आप लोग से ये भी नहीं होगा सिर्फ़ ट्विटरबाजी होगा? @ydv_jio यूजर ने लिखा कि भाजपा का अंत होगा, छटपटाहट बता रही है। अगर राजद परिवार पर झूठे आरोप लगाए गए और उन्हें प्रताड़ित किया गया तो बिहार ही नहीं देश में चिंगारी की लौ जलेगी।
@narendraucr यूजर ने लिखा कि जिस देश में भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों मर्डर करने वालों का समर्थन किया जाए वो देश कभी भी तरक्की नहीं कर सकता है। चाहे वो जिस जाति धर्म या किसी भी पार्टी का क्यों न हो। @ca_dipesh यूजर ने लिखा कि कुछ भी कहिए अगर बदले की भावना से भी भ्रष्टाचारियों को सजा मिल रही है तो देश के लिए यह अच्छा ही है। जब आप सत्ता में आना तो बीजेपी के भ्रष्ट नेताओं के साथ भी ऐसे ही करना। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ED किसी शरीफ आदमी के घर तो जाएगी नहीं। जिसने भी जनता के पैसों को लूटा है, ED उनके ही घर हाल-चाल लेने पहुंचेगी। खड़गे जी आप के पेट में बेवजह दर्द हो रहा है।
बता दें कि लालू प्रसाद यादव के अकाउंट से ट्वीट कर लिखा गया है कि हमने आपातकाल का काला दौर भी देखा है। हमने वह लड़ाई भी लड़ी थी। आधारहीन प्रतिशोधात्मक मामलों में आज मेरी बेटियों, नन्हें-मुन्ने नातियों और गर्भवती पुत्रवधु को भाजपाई ED ने 15 घंटों से बैठा रखा है। क्या इतने निम्नस्तर पर उतर कर बीजेपी हमसे राजनीतिक लड़ाई लड़ेंगी? इसके साथ ही लिखा गया है कि संघ और भाजपा के विरुद्ध मेरी वैचारिक लड़ाई रही है और रहेगी। इनके समक्ष मैंने कभी भी घुटने नहीं टेके हैं और मेरे परिवार एवं पार्टी का कोई भी व्यक्ति आपकी राजनीति के समक्ष नतमस्तक नहीं होगा।