गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) कांग्रेस की तरफ से राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) से समय निकालकर प्रचार करने पहुंचे, कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने भी गुजरात में 27 नवंबर को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर हमला किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर भी तंज कसा। खड़गे ने पीएम मोदी के चाय बेचने का जिक्र कर खुद को अछूत भी कह दिया।
मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने कहा कि खासकर मोदीजी और अमित शाह कहते हैं कि 70 साल में कांग्रेस ने क्या किया? अरे भाई, 70 साल में अगर हम कुछ ना करते तो लोकतंत्र ना मिलता और आपके जैसा आदमी जो हमेशा कहता है कि मैं गरीब हूं, हम भी गरीब हैं। हम तो गरीब से भी गरीब हैं, हम अछूतों में आते है। आपकी चाय तो कोई पीता है ना, हमारी तो चाय भी कोई नहीं पता। वो (पीएम मोदी) कहते हैं कि मैं गरीब हूं, मेरे को गालियां दी, हैसियत क्या है… इन सबसे अगर आप दया का पात्र बनना चाहते हैं तो अब लोग समझदार हो गए हैं। इन बातों में नहीं आने वाले हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@MaithaniC यूजर ने लिखा कि ये कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष हैं, इनको छूत/अछूत पर बोलना शोभा नहीं देता। अरे भाई आपकी पार्टी में तो होंगे आपके हाथ की चाय पीने वाले कि वहां भी नहीं पीते? @RamdeoM28482972 यूजर ने लिखा कि इतिहासकार खोज रहे हैं उन महानुभाव लोगों को जिन्होंने आदरणीय मोदी के हाथ की चाय पी हो! @Rajch276 यूजर ने लिखा कि पूरे देश में लोग नुक्कड़ की चाय पीते हैं और कोई ये नहीं देखता वो कौन सी जाति का हैं, ना ही कोई पूछता है। ये विक्टिम कार्ड खेलकर कब तक देश को बांटते रहोगे?
@Zaidsultan2022 यूजर ने लिखा कि दलित का दुःख, लेकिन कांग्रेस ने एक दलित के बेटे को अपना अध्यक्ष बनाकर सबसे अच्छा काम किया है। @ashishhdi425795 यूजर ने लिखा कि आओ, कभी घर पर मेरे या बुलाओ कभी हमको अपने घर पर, चाय ही नहीं खाना भी खाऊंगा/ खिलाऊंगा। @nkg237 यूजर ने लिखा कि 70 साल कांग्रेस ने राज किया तो फिर ये छुआछूत खत्म क्यों नहीं हुआ? आप कांग्रेस पर ही सवाल उठा रहे हैं, झूठ की भी कोई सीमा होती है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने गुजरात की भाजपा सरकार पर भी हमला बोला, उन्होंने कहा कि ‘गरीबों की जमीन लूट रहे हैं और आदिवासियों को जमीन नहीं दे रहे हैं। जमीन, पानी और जंगल कौन खत्म कर रहा है? अमीर लोगों के साथ मिलकर लूट रहे हैं।’ खड़गे ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर हमला करते हुए कहा कि आपने कितनी बार झूठ बोला है? एक के बाद एक झूठ। वह झूठों के सरदार हैं। और वह कहते हैं कि कांग्रेस के लोगों ने देश को लूट लिया।