गुजरात विधानसभा के चुनावी नतीजों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार बन गई है। 182 सीटों में से बीजेपी को 156 सीटें मिली है तो वहीं कांग्रेस (Congress) को केवल 17 सीटें मिली। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) ने 5 सीटों पर जीत दर्ज की है। इस बीच कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने गुजरात में कांग्रेस की हार पर एक ट्वीट किया तो लोगों ने उनको ट्रोल कर दिया।
उदित राज ने किया ऐसा ट्वीट
कांग्रेस नेता उदित राज अपने ट्वीट और बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल होते रहते हैं। उन्होंने गुजरात में कांग्रेस की हार पर ट्विटर पर लिखा, ” गुजरात का चुनाव नतीजा गले के नीचे नहीं उतर रहा है। कुछ जरूर हुआ है।” उदित राज के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स कई तरह के रिएक्शन देते हुए उन्हें ट्रोल करने में लग गए।
लोगों के रिएक्शन
शेखर झा के नाम के एक यूज़र द्वारा लिखा गया कि गुजरात में लो चाहे तो फिर हिमाचल प्रदेश में सब कुछ ठीक ही हुआ होगा? रितेश कश्यप नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा – यूट्यूब पर सर्च कीजिए इलाज उपलब्ध है। सुधांशु नाम के एक ट्विटर यूजर ने चुटकी लेते हुए कमेंट किया, “दो घूंट गर्म पानी पीजिए, उतर जाएगा।”
आशुतोष चतुर्वेदी नाम के एक यूजर ने लिखा कि हिमाचल और दिल्ली पर भी विचार प्रकट करने का कष्ट करें उदित राज जी। चिराग नाम के एक यूजर ने लिखा – हार नहीं बच रही है या 17 सीट कैसे आ गई, इस बात का दुख है? गौरव नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि, “अब आप लोग 2024 की तैयारी कीजिए, हो सकता है कि पूरे देश में 2 सीटें मिल जाए।”
जानकारी के लिए बता दें कि उदित राज इस तरह के ट्वीट करते रहते हैं। उनके द्वारा किए गए इस ट्वीट पर 5 हजार से ज्यादा लोगों ने कमेंट किया है तो वहीं 18 हजार से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। गौरतलब है कि आए दिन उदित राज के इस तरह के ट्वीट सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं।