आरएसएस संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat, RSS) ने एक इंटरव्यू में कहा है कि यह सरल सत्य है कि हिन्दुस्तान को हिन्दुस्तान ही रहना चाहिए। आज भारत में रह रहे मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है। इस्लाम को कोई भय नहीं है लेकिन साथ-साथ मुसलमान अपनी श्रेष्ठता से जुड़े बड़बोले बयानों को छोड़ दें। इस पर कांग्रेस नेता उदित राज (Udit Raj) ने पलटवार किया है।
मोहन भागवत पर क्या बोले उदित राज?
उदित राज (Udit Raj Congress) ने ट्वीट कर लिखा है कि भागवत जी, भारत आपकी जागीर नहीं है। यह कहना कि मुस्लिम अपनी श्रेष्ठता को छोड़े और डरने की जरुरत नहीं है। जबरन प्रभुत्व का आरोप लगाना और सरंक्षण देने की बात करना, आप होते कौन हैं? सोशल मीडिया पर तमाम लोग उदित राज के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@ajaysin96860334 यूजर ने लिखा कि मनमोहन सिंह ने कैसे कहा कि देश के संसाधनों पर पहला हक मुस्लिमों का है, वो कांग्रेस के राज में यही समझ बैठे, ये भ्रम भी उनको कांग्रेस ने ही समझाया, जबकि संसाधन सबके हैं। @Ranjeet77600434 यूजर ने लिखा कि आप होते कौन हैं भागवत को सलाह देने वाले? पहले कांग्रेस पार्टी जो हिंदू और आरएसएस विरोधी अभियान चलाकर वोटबैंक की राजनीति कर रही है, वो बंद करो।
@Anshuma40208584 यूजर ने लिखा कि इनकी बातों को तो कांग्रेस भी महत्व नहीं देती। अपना दिमाग, समय और डेटा खर्च न करें। @RameshK33894419 यूजर ने लिखा कि भागवत जी से इस तरह का सवाल करने वाले आप होते कौन हैं? @Mahendr58331166 यूजर ने लिखा कि भारत जागीर तो आपकी भी नहीं है। जैसे आप भारत के नागरिक हैं वैसे ही भागवत भी हैं। जो नागरिक अधिकार आपके हैं वहीं दूसरों के भी हैं।
बता दें कि आरएसएस (RSS) के मुखपत्र ऑर्गनाइजर और पांचजन्य को दिए इंटरव्यू में मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) ने कहा है कि भारत में मुस्लिमों को डरने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है लेकिन उन्हें अपनी श्रेष्ठता को लेकर बड़बोले बयानबाजी निश्चित ही छोड़ देनी चाहिए। संघ प्रमुख (RSS) ने कहा कि दुनिया भर के हिन्दुओं में एक तरह की आक्रमकता (aggression) दिख रही है, क्योंकि 1000 साल तक युद्धरत रहे इस समाज में एक जागृति आई है।