कांग्रेस नेता शशि थरूर अक्सर अपने बयानों, स्टाइल और इंग्लिश को लेकर सुर्ख़ियों में रहते हैं। इस वक्त उनका एक वीडियो चर्चाओं में हैं। नागालैंड पार्टी के लिए प्रचार करने पहुंचे शशि थरूर से एक लड़की ने पूछा कि आप हैण्डसम और बुद्धिमान कैसे हैं? शशि थरूर ने इस सवाल पर ऐसा जवाब दिया कि लोग ठहाके लगाने लगे।
लड़की ने शशि थरूर से पूछा सवाल
महिला ने शशि थरूर से पुछा कि “कृपया समझाएं कि कोई एक ही समय में इतना हैंडसम, करिश्माई और बुद्धिमान कैसे हो सकता है?” इस दौरान वहां मौजूद तमाम लोग हंस रहे होते हैं। महिला का सवाल सुनकर खुद शशि थरूर में भी हंसने लगे। हालांकि सवाल के जवाब में शशि थरूर ने जो कहा, उसे सुनकर वहां मौजूद तमाम लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
शशि थरूर ने दिया ये जवाब
शशि थरूर ने कहा कि , ‘आप बहुत प्यारे और बहुत दयालु और उदार हो, लेकिन मैं केवल इतना कह सकता हूं कि ये ऐसी चीजें हैं जिनकी आप मदद नहीं कर सकते। और ऐसी चीजें हैं जिन्हें आप खुद को बदल सकते हैं। मैं बस इतना कह सकता हूं कि अपने माता-पिता को बुद्धिमानी से चुनें। यह सब जीन में है … लेकिन बाकी सब कुछ, आपको अपने आप पर काम करना चाहिए।” शशि थरूर के इस जवाब पर वहां मौजूद लोग ठहाके मारकर हंसने लगे।
थरूर ने आगे कहा कि पढ़ना बचपन से मेरी एक आदत बन गई थी। मैंने इसे बनाए रखा है और इसलिए मैं बहुत पढ़ता हूं। मुझे लगता है कि मैं बहुत कुछ जानता हूं क्योंकि मैंने जो कुछ पढ़ा है, उसमें से बहुत कुछ अपने पास रखा है। मुझे यह कहते हुए गर्व हो रहा है कि अजनबियों के सामने धाराप्रवाह बोलना, दर्शकों के सामने बोलना हमेशा आसान नहीं होता। लेकिन एक बार आत्मविश्वास आने के बाद सब आसान लगने लगता है।
थरूर के इस वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि लेकिन नागालैंड ही नहीं पूरे नॉर्थ ईस्ट में आपके दौरे के बाद कांग्रेस पार्टी का क्या हाल हुआ? आप पार्टी के नेता के रूप में वहां प्रचार करने गए थे। क्या आपके जैसा नेता होने से वास्तव में पार्टी को मदद मिलती है? एक अन्य यूजर ने लिखा कि आप जमीनी हकीकत पढ़ने और कांग्रेस के पुनरुत्थान के लिए कुछ अच्छा करने के अलावा, सब कुछ कर रहे हैं। विभिन्न समारोहों में भाग लेना और महिलाओं के साथ फोटो सेशन करना बेकार है। गांवों में जाकर समस्याओं को समझें और समाधान के लिए उन्हें उचित मंचों पर उठाएं।