कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने 30 जनवरी 2023 को अपनी ‘भारत जोड़ो यात्रा’ (Bharat Jodo Yatra) कश्मीर में समाप्त की। इस दौरान उन्होंने कश्मीर (Kashmir) के लोगों को सम्बोधित भी किया। उन्होंने कहा कि हमारे परिवार की कश्मीरियत ने संगम से गंगा-जमुनी तहजीब फैलाई। राहुल गांधी का भाषण का वीडियो शेयर कर बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी (BJP MLA Shalbhamani Tripathi) ने चुटकी ली। आम सोशल मीडिया यूज़र्स (Social Media Users) ने भी राहुल के इस वीडियो पर कई तरह के रिएक्शन दिए।
राहुल गांधी ने कही यह बात
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कश्मीर में कहा ,”मेरा परिवार कश्मीर से गंगा की तरफ गया था. इलाहाबाद में संगम के किनारे हमारा घर है। मैं जब यहां आ रहा था तो लग रहा था कि मैं अपने घर आ रहा हूं। हमारे परिवार के लोगों ने कश्मीरियत को गंगा में मिलाया था। उत्तर प्रदेश में उस भावना का प्रसार किया जिसे गंगा-जमुनी तहजीब कहा जाता है।” इसके साथ उन्होंने कहा कि उनकी यह सोच उन्हें जम्मू-कश्मीर और लद्दाख ने सिखाई थी। जहां हिंदू धर्म, इस्लाम और बौद्ध धर्म – सबकी विचारधारा बसती है।
बीजेपी नेता ने ली चुटकी
बीजेपी विधायक शलभमणि त्रिपाठी ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर कर हंसने वाली इमोजी के साथ कमेंट किया,”गंगा जमुनी तहज़ीब पर बहुत बड़ा खुलासा।” बीजेपी नेता अजय शेहरावत ने राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कमेंट किया- ये क्या कह दिया भाई ने? राहुल गांधी का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है। जिस पर कुछ सोशल मीडिया यूज़र्स मजे लेते हुए अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
लोगों लके रिएक्शन
@i_m_tomorrow नाम के एक ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”इस “तपस्वी” को कम से कम बर्फ़ में ठंड लगती है।” @DeepakComedian नाम के एक यूजर ने कमेंट किया कि आख़िरी कील इनके हाथ में है। @BajajBhavnaa नाम की के एक यूजर ने कमेंट किया,”अरे भाई क्या ही बोल रहे हैं? कश्मीरी तहज़ीब को गंगा में डाला?” @shrawaniv नाम के एक यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि फिर गंगा यमुना सरस्वती मिलकर संगम बना..ये बोलना भूल गए क्या?
@Bhaskar98380975 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया,”गंगा जमुनी तहजीब में जमुनी का क्या मतलब होता है, ये तो सर्व विदित है। पर इस बेचारे को ये नहीं मालूम कि प्रयागराज के बाद जो नदी आगे जाती है, वो गंगा ही कहलाती है।” @Bhati4 नाम के एक यूजर द्वारा लिखा गया- राहुल जी आपका परिवार कश्मीर में कहां रहता था और प्रयागराज में आपका घर कहां है? @sp99730 नाम के एक ट्विटर हैंडल से कमेंट किया गया कि हमने तो आज तक प्रयाग में यह नहीं देखा जो राहुल जी बोल रहे हैं, हमने तो अपनी मां गंगा जमुना सरस्वती को देखा है।