उदयपुर में हुई हत्या से पूरा देश विचलित है। माहौल खराब ना हो इसके लिए पूरे जिले में इन्टरनेट सेवा बाधित कर दी गई है। सोशल मीडिया पर लोग इस घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने घटना को लेकर ऐसा ट्वीट कि लोग भड़क गये!
पवन खेड़ा ने लिखा कि “कन्हैया कुमार, अखलाक और पहलू खान यह सब नफरत के शिकार हुए। कौन है जो देश में कट्टरता का माहौल बना रहा है? कौन है जो समाज में विवाद पैदा कर रहा है? कौन है जो नफ़रत फैला कर राजनैतिक लाभ प्राप्त कर रहा है? सब जानते हैं वो कौन है सब देख रहे हैं वो मौन है।” कांग्रेस नेता मुकेश शर्मा ने लिखा कि “राजस्थान व उदयपुर “शांति व सौहार्द” का “प्रतीक” है कृपया “गोदी मीडिया” माहौल “खराब” ना करे!”
एक तरफ जहां लोगों से शांति बनाएं रखने की अपील की जा रही है वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस नेता के इस ट्वीट से लोग भड़क गये। संदीप कुमार ने लिखा कि ‘यहां आप गलत हो, कौन कौन मत पूछो, आपकी सरकार में हुआ है, तुरंत दोनों को फांसी पर लटका देना चाहिए।’ एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘तो फिर इंदिरा गांधी और राजीव गांधी किसकी नफरत के शिकार थे?’
राजेश राजपूत ने लिखा कि ‘ऐसी घटना कांग्रेसशासित राज्यों में ही संभव है, कांग्रेस के क्नॉरोलॉजी को देश समझ रहा है, जब बीजेपी राज्यो में कोई घटना होती है तो उस राज्य का मुख्यमंत्री जिम्मेदार है और जब गैर बीजेपी राज्यों में कोई घटना होगी तो मोदी जी जिम्मेदार हैं।’ लक्ष्मण नेगी ने लिखा कि ‘यह जो आज मार दिया गया उसके लिए तुम्हारे मुंह से कुछ निकलने के लिए अखलाक और पहलू का नाम लेना पड़ रहा है क्योंकि तुमको मुसलमानों को नाराज नहीं करना है।’
दीपक वर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस ज़िम्मेदार है। हिन्दू आपकी सरकार में सुरक्षित नहीं हैं ये साबित हो गया आज। अपना और अपने पार्टी का भविष्य देखिये। खत्म होने की कगार पर है।’ मनोज मेघवाल ने लिखा कि ‘एक ऐसे देश में जहां सब कुछ ठीक था, आज ऐसे कृत्य हो रहे हैं जो सच में चिंताजनक है।’