16 जनवरी को दिल्ली में बीजेपी (BJP) ने एक रोड शो आयोजन किया था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी शामिल हुए थे। पीएम मोदी का यह रोड शो छोटा था लेकिन इसके कई मायने निकाले जा रहे हैं। हालांकि पीएम मोदी (PM Modi) के रोड शो को लेकर कांग्रेस नेताओं ने तंज कसा है। आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam) ने रोड शो की तस्वीर शेयर कर पीएम मोदी से सवाल पूछा है।
आचार्य प्रमोद कृष्णम ने पीएम मोदी पर कसा तंज
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Acharya Pramod Krishnam, Congress) ने पीएम मोदी के रोड शो (Pm Modi Road Show) की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है कि देश में और कोई “काम” तो बचा नहीं है। सोशल मीडिया पर लोग आचार्य प्रमोद के इस ट्वीट पर तमाम लोग टिप्पणी कर रहे हैं। कुछ लोग आचार्य प्रमोद के ट्वीट का समर्थन कर रहे हैं तो कुछ ऐसे हैं जो प्रधानमंत्री के इस रोड शो पर खिंचाई कर रहे हैं।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@IAbhay_Pratap यूजर ने लिखा कि क्या करें? प्रियंका जी को कांग्रेस अध्यक्ष बना दें आचार्य जी? @AmitbhadauriaYC यूजर ने लिखा कि भक्तों कोरोना गाइडलाइन का क्या हुआ? @NandKis99362043 यूजर ने लिखा कि काम भी हो रहे हैं और ये भी हो रहा है। आपको कुछ नहीं पता नहीं चलेगा, आप तो भ्रमित हैं और दूसरों को भ्रमित कर रहे हो, तो करते रहो… आपसे तो यही होना है।
@HariShankerVer5 यूजर ने लिखा कि अभी एक बहुत बड़ा काम बाकी है, देश को “कांग्रेस मुक्त” बनाने का और मोदी जी पूरी ताकत से इस प्रयास में लगे हैं। हो सके तो आप भी उनकी सफलता के लिए प्रार्थना करें। एक यूजर ने लिखा कि कश्मीर से कन्याकुमारी की यात्रा पर नहीं हैं, दिल्ली में तो घूम लेने दीजिए आचार्य जी। @DrDhiraj7 यूजर ने लिखा कि आप कब करोगे काम? वैसे सही कहा आपने, कांग्रेस के गड्ढे भरना इतना आसान तो नहीं है।
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक से पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) ने पटेल चौक से लेकर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् के कन्वेंशन सेंटर तक रोड शो किया, रोड शो के दौरान पीएम पीएम मोदी पर फूलों की बारिश की गई। पीएम मोदी ने सड़क के दोनों किनारे खड़े कार्यकर्ताओं का हाथ हिलाकर अभिनंदन किया। इसी पर कांग्रेस नेता ने तंज कसा है।