उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) गुजरात में लगातार रैलियों को संबोधित कर रहे हैं। उनकी सभा में काफी भीड़ भी देखने को मिल रही है। इसी बीच उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर (Shahjahanpur) में जमीनी विवाद के कारण मारपीट हुई और फिर गोलीबारी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसपर कांग्रेस ने सीएम योगी (UP CM Yogi Adityanath) पर तंज कसा है।
कांग्रेस ने सीएम योगी पर कसा तंज
यूपी कांग्रेस (UP Congress) की तरफ से वीडियो शेयर कर लिखा गया कि देखिये! शाहजहांपुर से गोलीबारी का एक्सक्लुसिव वीडियो, मुख्यमंत्री जी हिमाचल से गुजरात तक गुंडई खत्म करके कानून व्यवस्था कायम करने की बांसुरी बजा रहे हैं और यहां गुंडों का बोलबाला सरेआम दिख रहा है। योगी आदित्यनाथ जी! इसे गुंडई तो कहते नहीं है, क्यों? वहीं कांग्रेस ने भी इसे रिट्वीट कर लिखा, “BJP का जंगलराज”।
लोगों की प्रतिक्रियाएं
@SevadalGKP यूजर ने लिखा कि आज उत्तर प्रदेश का हालत ऐसा बना दिया है सरकार ने कि छोटे से छोटे विवाद में भी गोलियां चल रही हैं और प्रशासन हाथ पर हाथ रख कर बैठा रहता है। @YuvaaVishal यूजर ने लिखा कि अभी हम चुनावी भाषण में व्यस्त हैं, मंदिर बन जायेगा परेशान न होइए आप। @nkantsingh यूजर ने लिखा कि इसमें जंगल राज कहां से आ गया। अब शासन प्रशासन की भूमिका शुरू होती है, अगर दोषी बच निकले तब ऊंगली उठा सकते हैं।
@ParitoshK_2016 यूजर ने लिखा कि मगर जंगलराज तो बिहार में हैं, यूपी में तो रामराज्य है। @DatanetIndia यूजर ने लिखा कि उत्तर प्रदेश की हालत तो संभल नहीं रही है, दूसरे राज्य में जाकर कानून की बात किस मुंह से करते हैं। @visit2rajeevInc यूजर ने लिखा कि रावण राज्य ही बीजेपी के नजर में राम राज है। कभी रावण भी सीता मां का अपहरण साधु बनकर किया था, उसी प्रकार बीजेपी भी साधु के भेष में श्री राम के नाम पर लोगों को बेवकूफ बना रही है।
बता दें कि शाहजहांपुर (Shahjahanpur Firing) में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्ष के लोगों मारपीट हुई थी। धीरे-धीरे बवाल अधिक बढ़ा तो एक पक्ष जो कि पूर्व प्रधान रहा है। अपने घर लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग कर दी, जिसमें एक की मौत हो गई जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। घायलों में चार महिलाएं हैं। (Shahjahanpur Police) पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जबकि लाइसेंसी बंदूक भी जब्त कर लिया है।