scorecardresearch

राहुल गांधी का समर्थन ना करने वालों की पार्टी से होगी छुट्टी- कांग्रेस नेता के बयान पर लोग कसने लगे तंज

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी हाईकमान के आदेशों के बाद किए जाने वाले धरने, प्रदर्शन और आंदोलन में नहीं शामिल होने वाले नेताओं की पदों से छुट्टी कर दी जायेगी।

Congress II Rahul Gandhi II Rajasthan
गोविंद सिंह डोटासरा (ट्विटर/राजस्थान पीसीसी)

राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के बाद कांग्रेस इस मुद्दे पर प्रदर्शन कर रहे है। राजस्थान कांग्रेस की तरफ से भी इस मामले को लेकर धरना और आंदोलन चलाया जा रहा है। राजस्थान कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने राहुल गांधी के समर्थन में खुलकर नहीं उतरने वाले नेताओं के प्रति नाराजगी जाहिर कर चेतावनी दे दी है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शन और आंदोलन में शामिल ना होने वाले नेताओं की पार्टी से छुट्टी हो सकती है।

क्या बोले कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?

गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि पार्टी हाईकमान के आदेशों के बाद किए जाने वाले धरने, प्रदर्शन और आंदोलन में नहीं शामिल होने वाले नेताओं की पदों से छुट्टी कर दी जायेगी। कहा जा रहा है कि पिछले दिनों हुए धरने और प्रदर्शन में कार्यकर्ताओं और नेताओं की अधिक भीड़ देखने को नहीं मिली, ऐसे में डोटासरा को सार्वजनिक रूप से सबको चेतावनी देनी पड़ी। अब उनके चेतावनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग कांग्रेस पर तंज कस रहे हैं।

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

@AdhanaHemraj यूजर ने लिखा कि अशोक गहलोत और गोविंद सिंह डोटासरा की नेतृत्व की कमी रही होगी तभी वे भीड़ को नही जुटा पा रहे हैं। @Yogivipul2 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस में आंतरिक लोकतंत्र की “हवा निकल गई।” पंकज नाम के यूजर ने लिखा कि भारत जोड़ो यात्रा निकालने से पहले महोदय को कांग्रेस जोड़ो यात्रा निकालनी चाहिए थी क्योंकि आज संपूर्ण कांग्रेस उनके साथ नहीं खड़ी है जैसा कि नेताजी के बयान से महसूस हो रहा है।

राजेंद्र शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि इससे पता चलता है कुछ ईमानदार लोग अभी भी हैं कांग्रेस में। रजत नाम के यूजर ने लिखा कि ऐसी स्थिति आ गई समर्थन की जरूत के लिए आवाज लगानी पड़ रही है। एक यूजर ने लिखा कि कुछ बड़बोले बड़े नेताओं को तुरंत पार्टी से बाहर निकाल कर सख्ती का संदेश दिया जाए। @Smitharawal2 यूजर ने लिखा कि गजब हाल है, डरा के जबरदस्ती आन्दोलन करवाओगे क्या, जिस ने मलाई खाई है वही आएगा, बाकी बेचारों को पूछा ही नहीं इतने दिन वो क्यों आयेंगे लठ खाने?

बता दें कि गोविन्द सिंह डोटासरा ने नेताओं से साफ साफ कहा है कि जिस पार्टी ने हमें पहचान, सब कुछ दिया, हमारे नेता राहुल गांधी को संसद से डिस्क्वालिफाई करने के बाद भी हमारे कांग्रेस के लोगों का खून नहीं खौलता है। ये सोच रखते हैं कि आधे घंटे हम धरने पर जाकर आ जाएं, औपचारिकता पूरी कर दें तो लानत है ऐसी राजनीति पर। उन्होंने कहा कि जो नेता एसी में बैठे टीवी पर देख रहे हैं कि कौन आया, कौन गया, ऐसे कांग्रेसियों की हमें जरूरत नहीं है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 28-03-2023 at 17:16 IST