गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने अपने नेताओं की फौज उतार दी है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) को सुनने के लिए लोगों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। सीएम योगी (CM Yogi) अपने भाषणों में आम आदमी पार्टी, कांग्रेस को जमकर अपने निशाने पर लेते हैं। एक सभा के दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर हमला बोला तो दिल्ली सीएम ने भी पलटवार किया है।
दिल्ली सीएम पर सीएम योगी का हमला
योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गुजरात में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि दिल्ली जो आम आदमी पार्टी (AAP) का नमूना आया है, यह तो आतंकवादी का सच्चा हितैषी है। अयोध्या राम मंदिर (Ram Mandir Ayodhya) का विरोध करता है। जब भारत की सेना पाकिस्तान में जाकर सर्जिकल स्ट्राइक करती है तो इसका प्रमाण मांगता है। पाकिस्तान चिल्ला रहा था कि हमारी कमर तोड़ दी लेकिन आप को सबूत चाहिए होता है। भ्रष्टाचार और आतंकवाद जिनकी जींस का हिस्सा हो, उसे वोट कतई न दें।
केजरीवाल ने सीएम योगी पर किया पलटवार
योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट पर अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पलटवार किया है। अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा कि अगर गंदी गाली गलौज चाहिए, गुंडागर्दी चाहिए, भ्रष्टाचार चाहिए, गंदी राजनीति चाहिए तो इनको वोट दे देना। अगर स्कूल, अस्पताल, बिजली, पानी, सड़कें चाहिए तो मुझे वोट दे देना। राजेश साहू नाम के यूजर ने लिखा कि केजरीवाल अगर ‘आतंकवाद का सच्चा हितैषी’ हैं तो फिर खुलेआम कैसे घूम रहे?
@MayankSharmaAAP यूजर ने लिखा कि ये मत बताओ कि केजरीवाल क्या है? ये बताओ कि तुम्हारे पास गुजरात के लिए क्या है? @AnujBaj04964971 यूजर ने लिखा कि बाबा जी ने इनका भी नाम बदल दिया “दिल्ली का नमूना”! @ThePavanYadav यूजर ने लिखा कि मुख्यमंत्री होकर दूसरे मुख्यमंत्री को नमूना कह रहे हो, वाह कोई तुम्हारे बारे में कुछ कह दे तो ..? अभिषेक चौधरी नाम के यूजर ने लिखा कि शिक्षा, बिजली, सड़क, अस्पताल, महिलाओ को तीर्थ यात्रा करने वालो को आप आतंकवादी कह रहे हैं, दिल्ली को तीन बार के मुख्यमंत्री को बनाने वाली दिल्ली की जनता को गाली देकर अपमान मत कीजिए। ऐसे गाली देकर वोट मांगना आपको शोभा नहीं देता मुख्यमंत्री जी!
@iRishiTiwari यूजर ने लिखा कि जो भी कहा गया वो आपके लिए सत्य है। आपने राजनीति की गुणवत्ता को जहरीला बनाया है। आप हिंदू और राष्ट्र विरोधी हैं। ठगों के राजनीति में आने से एक गंदा चलन शुरू हुआ है। @manu_ranka8 यूजर ने लिखा कि अगर अरविंद केजरीवाल ने भारतीय सेना से सबूत नहीं मांगे हैं तो अरविंद केजरीवाल को योगी आदित्यनाथ जी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दर्ज करवाना चाहिए। अगर वह ऐसा करते हैं तो मैं भी उनके साथ में चलूंगा।