scorecardresearch

कूनो नेशनल पार्क में चार चीतों के जन्म पर CM शिवराज सिंह चौहान ने जताई ख़ुशी, तरह-तरह के कमेंट्स करने लगे लोग

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शावकों की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि नन्हें मेहमानों के आने का अप्रतिम आनंद।

MP II Kuno National Park II sgivraj Singh Chauhan
कुनो नेशनल पार्क में जन्मे शावक (फोटो सोर्स- Shivraj Singh Chauhan )

मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क में आठ अफ्रीकन चीते लाए गए थे, जिसमें तीन नर और पांच मादा थे। इनमें एक मादा चीता की मंगलवार को मौत हो गई थी। वहीं एक मादा चीता ने 4 शावकों को जन्म दिया है, इसकी जानकारी केंद्रीय पर्यावरण मंत्री ने ट्वीट कर दी है। मध्य प्रदेश में चीतों का कुनबा बढ़ने पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट कर ख़ुशी जताई तो लोग इस पर तरह-तरह के कमेंट करने लगे।

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने किया ट्वीट

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शावकों की तस्वीर शेयर कर लिखा है कि नन्हें मेहमानों के आने का अप्रतिम आनंद। इस पर कुछ लोग कमेंट कर ख़ुशी जता रहे हैं और बधाई दे रहे हैं तो कुछ ऐसे भी हैं जो पिछले दिनों मरने वाली मादा चीता को लेकर शिवराज सिंह चौहान से सवाल पूछ रहे हैं।

आ रहे ऐसे कमेंट्स

राहुल मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि बहुत बहुत बधाई, सारस के लिए दुख जताने वाले क्या इन नन्हें मेहमानों के लिए खुश होंगे? एक यूजर ने लिखा कि मध्य प्रदेश चीते की गति से आगे बढ़ रहा है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि आपने इसके लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद नहीं कहा। @SupamDa84280764 यूजर ने लिखा कि कांग्रेस के शासन में चीते को विलुप्त जानवर घोषित कर दिया, आज मोदी जी की वजह से पुनः भारत में चीते आ सकें।

@tus_bhatnagar यूजर ने लिखा कि जो कल मादा चीता मर गयी थी बीमारी के चलते, जिसका आप की सरकार ने इलाज कराना भी जरूरी नहीं समझा, आपने उसके लिए कोई खेद प्रकट नहीं किया। @AnurazKhandel यूजर ने लिखा कि देश गरीब लोगो के बच्चे भूख से मर रहे हैं और आपको इनके बच्चे पैदा होने पर खुशी मिल रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि जो मादा चीता मर गई, उसके लिए आप सबने एक शब्द भी नहीं बोला।

बता दें कि पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने ट्वीट कर इसे एतिहासिक घटना करार दिया है। उन्होंने आगे लिखा, “मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि प्रधानमंत्री के दूरदर्शी नेतृत्व में 17 सितंबर 2022 को भारत लाए गए चीतों में से एक के चार शावकों का जन्म हुआ है।”गौरतलब है कि कूनो नेशनल पार्क में आठ अफ्रीकन चीते लाए गए थे। इनमें तीन नर और पांच मादा शामिल थे। इनमें से एक मादा चीता की मौत हो चुकी है।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 29-03-2023 at 19:01 IST
अपडेट