दिल्ली सीएम अरिवंद केजरीवाल इस बार होली नहीं खेलेंगे। होली की सुबह सीएम केजरीवाल महात्मा गांधी की समाधि स्थल पहुंचे और उन्हें नमन किया। इसके बाद वह घर पहुंचे जहां उनके ध्यान मुद्रा में बैठने की तस्वीर सामने आई है। बताया जा रहा है कि देश की स्थिति को लेकर चिंतित सीएम केजरीवाल 7 घंटे तक ध्यान करने वाले हैं। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीरें वायरल हो रही हैं और इस पर लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
सीएम केजरीवाल 7 घंटे तक करेंगे ध्यान
आम आदमी पार्टी के मुखिया और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन को बहादुर बताते हुए कहा कि मोदी जी ने उनके दो बहादुरों को जेल में डाल दिया है। इसके विरोध में वह होली नहीं मनाएंगे और पूरे दिन ध्यान करेंगे। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं
भाजपा नेता तजिंदर पाल सिंह बग्गा ने ट्वीट किया, आप 7 घंटे क्या 7 साल भी ध्यान कर सकते हैं, आख़िर बिना किसी डिपार्टमेंट के आप देश के अकेले मुख्यमंत्री हैं। @shashank_ssj यूजर ने लिखा कि रंगो के त्योहार ‘होली’ के दिन बेरंग हो कर हिंदू त्योहार का बहिष्कार किया जा रहा है? @snehasneha173 यूजर ने लिखा कि कौन से चीफ मिनिस्टर के पास इतना टाइम है कि वो 7 घंटे ध्यान की नौटंकी करे, पिक्चर देखे, उनको रिव्यू करे ।
@DiwakarSpeaks यूजर ने लिखा कि सरजी को होली का बायकॉट करना था मगर सीधा सीधा कर नहीं सकते थे तो उसे घर में बंद होकर देश के लिए पूजा साधना का नाम दे दिया। जो है यही है बाकी सब भ्रम है। एक यूजर ने लिखा कि होली के रंगों से बचने की निन्जा तकनीक है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि देश की स्थिति बिल्कुल सही है बस केजरीवाल के भ्रष्टाचारी मंत्री जो तिहाड़ जेल में हैं उनके लिए ध्यान करेंगे। विकास नाम के यूजर ने लिखा कि वाह वाह दिल्ली की जनता को अच्छा मूर्ख बना रहे हो। एक बार पंजाब सरकार का भी हाल देखलो। जनता सब जानती हैं। देश बदल रहा हैं और प्रगतिशील बन रहा हैं।
सीएम केजरीवाल ने यह भी कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी जी ने मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को झूठे केस थोप कर जेल में डाल दिया और देश को लूटने वाले को गले लगा लिया। आज मैं बेहद चिंतित हूं, मगर मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी को लेकर नहीं, बल्कि इस देश की परिस्थिति को लेकर चिंतित हूं। दिल्ली सरकार में डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को बीती 26 फरवरी को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया था!