MCD चुनाव (MCD Election) में 4 दिसंबर को वोटिंग हो रही है। जबरदस्त चुनाव प्रचार के बाद अब दिल्ली के मतदाता MCD में किसका कब्जा होगा, इसका चुनाव कर रहे हैं। वोटिंग शुरू होने के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने ट्वीट कर लोगों से ईमानदार और अच्छे लोगों को वोट देने की अपील की है। अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
ट्वीट कर बोले दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल
दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने ट्वीट किया, “ईमानदार पार्टी को वोट दें, शरीफ और अच्छे लोगों को वोट दें। भ्रष्टाचार, गुंडागर्दी, लफंगई, गाली गलौज करने वालों को वोट ना दें। दिल्ली को कूड़ा करने वालों को वोट ना दें। उन्हें वोट दें जो दिल्ली को चमकाएँगे, साफ सुथरा करेंगे। काम करने वालों को वोट दें, काम रोकने वालों को वोट न दें”।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग दिल्ली सीएम के इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @SaurabhSKU यूजर ने लिखा कि सीधे-सीधे लिख दो ना सर जी कि भाजपा को वोट देना हैं। @SatyadeoPawar यूजर ने लिखा कि जिसका स्वास्थ्य मंत्री भ्रष्टाचार के आरोप में जेल में बंद हो उसे वोट ना दें, जो सेना से सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगता हो उसे वोट ना दें। @moronhumor यूजर ने लिखा कि सरजी, क्या गोल-गोल घुमा रहे हैं, सीधे बोलिए ना कि वोट फॉर बीजेपी।
@gopal_moriya यूजर ने लिखा कि इस प्रकार का ट्वीट करने के लिए जिगर चाहिए। सीधा-सीधा अपने विरोधी को वोट देने की अपील करना वाकई हिम्मत भरा काम है। @nitinagarwalINC यूजर ने लिखा कि ईमानदार?, भ्रष्टाचार? सारी हद पार कर दी आपने। जेल में मसाज का आनंद ले रहे जेल मंत्री को आप कब बर्खास्त करेंगे? शराब घोटाले से कितना माल कमाया? @NbhRoyal यूजर ने लिखा कि अरे ये क्या, आप अपने ही पार्टी के उम्मीदवारों को वोट ना देने के लिए लोगों से कह रहे हैं। लगता है आपका अकाउंट हैक हो गया है।
बता दें कि दिल्ली एमसीडी चुनाव (MCD Voting) को लेकर आप, कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने हैं। तीनों पार्टियां अपनी-अपनी जीत का दावा कर रही हैं। भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा (BJP MP Pravesh Verma) ने वोट डालने के बाद कहा कि AAP गोवा, उत्तराखंड और यूपी में सरकार बनाने का दावा कर रही थी, लेकिन लोग जानते हैं कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है। एमसीडी चुनाव में हमें 250 में से करीब 210 सीटें मिल रही हैं। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) ने कहा है कि आप अपना वोट यह सोच कर दें कि आप वोट दिल्ली को साफ, स्वच्छ रखने के लिए दे रहे हैं।