scorecardresearch

65 साल में जितने काम हुए, हमने 8 साल में दोगुने काम कर दिए- बोले सीएम केजरीवाल तो लोगों ने कहा- कुछ ज्यादा नहीं हो गया?

सीएम ने यह भी कहा कि दिल्ली धीरे-धीरे सबसे ज्यादा जीने लायक शहर बनता जा रहा है। लोगों की यह बात आप सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है।

Arvind Kejriwal | delhi|
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फोटो सोर्स- आम आदमी पार्टी/ट्विटर)

दिल्ली विधानसभा में पेश हुए बजट पर CM अरविंद केजरीवाल ने 27 मार्च को अपनी सरकार की जमकर तारीफ की है। सीएम केजरीवल ने कहा कि दिल्ली ने पिछले आठ सालों में हर क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की की है। केजरीवाल ने कहा कि धीरे-धीरे अन्य शहर की दिल्ली से तुलना करो तो पता चलता है कि दिल्ली में रहने के लिए अन्य शहरों से बेहतर सुविधा मुहैया कराई जा रही है। इसके साथ केजरीवाल ने कहा कि पिछले 65 साल में जितने काम नहीं हुए, हमने आठ साल में उससे दोगुने काम कर दिए।

क्या बोले सीएम केजरीवाल?

सीएम केजरीवाल ने कहा कि पिछले 8 साल में हमने 28 फ्लाईओवर बनाए, अगले दो-तीन सालों में हम 29 फ्लाईओवर और बनाने जा रहे हैं। पिछले 8 सालों में दिल्ली की कच्ची कॉलोनियों में पानी की पाइप लाइन डाली गई 5000 से ज्यादा बड़ी पानी की पाइप लाइन डाली गई जोकि गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड में आना चाहिए। हम दिल्ली को दुनिया के चुनिंदा शब्दों में ले जायेंगे, जो एतिहासिक होगा।

लोगों की प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया पर लोग सीएम केजरीवाल के बयान पर टिप्पणी कर रहे हैं। @ramdeepmishra11 यूजर ने लिखा कि भाई साहब कुछ ज्यादा नहीं हो गया। एक यूजर ने लिखा कि इतनी तरक्की कर ली है कि केजरीवाल राजनीति बदलने आए थे, राजनीति के लिए खुद बदल गए। रवि गुप्ता नाम के यूजर ने लिखा कि जितने बड़े घोटाले पिछले शायद 50 साल में नहीं हुए , इस सरकार के 8 साल में हुए। ये सरकार में घोटाला नहीं, घोटालों की सरकार है।

@NindaTurtles यूजर ने लिखा कि पिछले 65 साल में एक पार्टी से जितने लोग गिरफ्तार नहीं हुए थे, उतने आप के नेता 8 साल में हो चुके है, काम दिखता है। भानु सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि आपके जितने बड़े नेता थे, वो जेल जा चुके हैं उसे कौन बताएगा? एक यूजर ने लिखा कि एक तरफ कहते हैं कि LG साहब काम नहीं करने दे रहे, दूसरी तरफ कह रहे कि 8 साल में दोगुनी गति से काम कर दिखाया, कहना क्या चाहते हो? @GreatTiwari80 यूजर ने लिखा कि रोका थोड़ी है किसी ने, और करो काम।

बता दें कि सीएम ने यह भी कहा कि दिल्ली धीरे-धीरे सबसे ज्यादा जीने लायक शहर बनता जा रहा है। लोगों की यह बात आप सरकार के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है। दिल्ली मॉडल ने दिखा दिया है कि एक आम सरकार क्या कर सकती है। दिल्ली मॉडल एक पढ़ी-लिखी सरकार का मॉडल है। इसमें हिंदू मुस्लिम सभी धर्म व जाति के लोगों का विकास होगा।

पढें ट्रेंडिंग (Trending News) खबरें, ताजा हिंदी समाचार (Latest Hindi News)के लिए डाउनलोड करें Hindi News App.

First published on: 27-03-2023 at 19:40 IST