छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel) दादा बन गए हैं। इस खुशखबरी को खुद भूपेश बघेल ने लोगों के साथ साझा की है। सोशल मीडिया पर उन्होंने पोते के साथ तस्वीर और वीडियो शेयर किया है, जिस पर लोग उन्हें बधाई दे रहे हैं। वीडियो में भूपेश बघेल बेहद खुश नजर आ रहे हैं। भूपेश बघेल के साथ अस्पताल में परिवार के अन्य लोग भी मौजूद हैं।
दादा बने सीएम बघेल, ऐसे जाहिर की ख़ुशी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पुत्र चैतन्य बघेल (Chaitanya Baghel) की पत्नी ख्याति बघेल (Khyati Baghel) ने एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसके बाद सीएम को दादा बनने पर खूब बधाइयां मिल रही हैं। बता दें कि ख्याति और चैतन्य की शादी (Khyati-Chaitanya Baghel Marriage) पिछले साल 6 फ़रवरी को हुई थी। दादा बनने की जानकारी मिलते ही भूपेश बघेल पत्नी के साथ अस्पताल पहुंच गए और तस्वीर शेयर कर लिखा कि मैं दादा बन गया। पोते को देखते हुए भूपेश बघेल ने कहा- क्या हाल है हीरो।
पिछले साल दी थी दादा बनने की जानकारी
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के चार संतान हैं, जिसमें तीन बेटियां हैं और एक बेटा है। बेटे के नाम चैतन्य बघेल है और उनकी शादी ख्याति बघेल से हुई है। जब चैतन्य की शादी हुई थी तब तमाम बड़े नेता इस शादी में शामिल हुए थे, जिसकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई थीं। पिछले साल भूपेश बघेल ने दादा बनने की जानकारी दी थी, उन्होंने एक तस्वीर के साथ लिखा था, ‘दादा बनने का सुख मिलने जा रहा है…’।
जानिए कौन हैं सीएम बघेल की बहू ख्याति बघेल
गौरतलब है कि चैतन्य की पत्नी ख्याति (Khyati Baghel) एक प्राइवेट बैंक में बड़े पद पर कार्यरत हैं। ख्याति के परिवार का राजनीतिक बैकग्राउंड नहीं है। वह किसान परिवार से ताल्लुक रखती है। भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel Family) का परिवार भी राजनीति से पहले किसानी ही किया करता था। अब जब बघेल परिवार में बच्चे का जन्म हुआ तो बधाई देने वालों की लाइन लग गई है। सोशल मीडिया पर भी लोग उन्हें खूब बधाइयां दे रहे हैं।
भूपेश बघेल का जन्म 23 अगस्त 1961 हुआ था, उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत 1980 से की थी। वह पहली बार 1993 में पाटन से एमएलए बने थे। जीत हार के बीच उन्होंने साल 2013 में पाटन से विधानसभा चुनाव जीतकर फिर विधायक बने, 2018 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को बहुमत मिलने के बाद उन्हें मुख्यमंत्री बना दिया गया। मुख्यमंत्री पद को लेकर टीएस सिंह देव के साथ खींचतान को लेकर भी भूपेश बघेल खूब सुर्ख़ियों में रहे।