26 जनवरी को पूरे देश में बड़े ही धूमधाम से गणतंत्र दिवस (Republic Day Chandigarh) मनाया गया। कर्तव्य पथ की झांकी देखकर हर भारतीय का सेना गर्व से चौड़ा हो गया। हालांकि इसी बीच सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल (Chandigarh Viral Photo) हो रही है, जिसमें गणतंत्र दिवस के दौरान मंच पर बैठे पुलिसकर्मी मोबाइल फोन में व्यस्त नजर आ रहे हैं। वायरल हो रही इस तस्वीर पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीर
तस्वीर को @Gagan4344 यूजर ने शेयर किया, उन्होंने इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि गणतंत्र दिवस कार्यक्रम के दौरान चंडीगढ़ के फोटो जर्नलिस्ट संजय घिल्डियाल ने कैप्चर किया है, जब चंडीगढ़ के सलाहकार भाषण दे रहे थे। सोशल मीडिया पर इस तस्वीर पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@DkDkrai यूजर ने लिखा कि इसकी चपेट में लगभग पूरी दुनिया है। @amitramdubey यूजर ने लिखा कि ऐसा लगता है इन अधिकारियों में से किसी एक ने कोई सामाग्री भेजी और सब एक साथ देखने लग गए। हो सकता है कि किसी मंत्री या उच्च अधिकारी का मैसेज आया हो। @kapilte34766813 यूजर ने लिखा कि बस एक ही फसाना है और मोबाइल का ही जमाना है। @delhison यूजर ने लिखा कि यह लत तो सबको लग गई, क्या छोटा क्या बड़ा और क्या ऑफिसर? अपने काम का बखान तो करते हैं ट्विटर पर, किसी शिकायत का संज्ञान नहीं लेते ।
@Gauraw2297 यूजर ने लिखा कि ग्रुप पर कटहल की फोटो आ गई होगी। @Shishir_SD यूजर ने लिखा कि जो स्पीच दी जा रही है उसे ऑनलाइन सुन रहे हैं। @sdhrthmp यूजर ने लिखा कि कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस कार्यक्रम है लेकिन गणतंत्र दिवस पर आये शुभकामनाओं का जवाब देना जरूरी है। @vinikkohli यूजर ने लिखा कि ये लोग एक साथ तिरंगे वाले फोटो अपडेट कर रहे हैं, सोशल मीडिया पर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दे रहे हैं। गोविन्द प्रताप सिंह ने लिखा कि सोशल मीडिया पर फूल की फोटो डालकर पूछ रहे होंगे कि “आपके यहां इसे क्या कहते हैं?”
बता दें कि चंडीगढ़ के पुलिस अधिकारियों की या तस्वीर कई सोशल मीडिया हैंडल से शेयर की गई है। इस तस्वीर को 6 लाख से अधिक लोग देख चुके हैं और इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। गौरतलब है कि चंडीगढ़ परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह में प्रशासक के सलाहकार धर्मपाल ने झंडा फहराया। जहां तमाम अफसर मौजूद थे, दावा किया जा रहा है कि यह तस्वीर उस वक्त क्लिक की गई जब सलाहकार धर्मपाल भाषण दे रहे थे।