ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक (Prime Minister of the United Kingdom Rishi Sunak) पर पुलिस ने जुर्माना ठोक दिया है, ब्रिटिश पीएम पर लगाए गए जुर्माने की खबर चर्चाओं में बनी हुई है। बता दें कि ऋषि सुनक (Rishi Sunak, Video) ने अपनी कार में देशभर में 100 से अधिक परियोजनाओं के लिए फंड देने के लिए सरकार की नई घोषणाओं को बढ़ावा देने के लिए वीडियो बनाया था। इस दौरान उन्होंने सीट बेल्ट नहीं पहना था। इसी पर पर पुलिस ने करीब 100 पाउंड का चालान किया है।
ऋषि सुनक ने मागी माफ़ी
बिना सीट बेल्ट लगाए ऋषि सुनक (Rishi Sunak Viral Video) चलती कार में वीडियो बना रहे थे, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वायरल वीडियो को लेकर पुलिस ने जांच की बात कही थी, इसी बीच ऋषि सुनकर ने भी अपनी गलती मानते हुए माफ़ी मांगी थी लेकिन पुलिस ने जांच में आरोप सही पाया और ब्रिटेन पीएम ऋषि सुनक पर 100 पाउंड का जुर्माना लगाया।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
सोशल मीडिया पर लोग इसकी तुलना भारतीय नेताओं से करते हुए अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। @ARPITAARYA यूजर ने लिखा कि एक तरफ ब्रिटिश PM ऋषि सुनक पर सीट बेल्ट ना लगाने पर 100पाउंड का जुर्माना लग जाता है, दूसरी तरफ यहां हाईवे पर विधायक लिखी हुई गाड़ियां भी 120 की स्पीड में हवा से बातें करते हुए निकल जाती हैं, साहब को तो पता भी नहीं होगा कि चालान जुर्माना कहते किसे है, कभी लगा हो तब ना पता चलेगा।
@skattri12 यूजर ने लिखा कि क्या भारत में ऐसा संभव है? कदापि नहीं। हमारे वाले तो फोकस लाइट लगा कर गाड़ी के ऊपर निकल आते हैं। @vikas_ghzb यूजर ने लिखा कि यहां हवाई जहाज का दरवाजा खोल देते हैं सत्ता के घमंडी नेता, कोई कार्रवाई नहीं होती। @ApnaBha81483753 यूजर ने लिखा कि मौजूदा सरकार में अगर कोई अधिकारी ऐसा कर दे तो अब तो वो सस्पेंड हो चुका होता। @aquarius_ankit यूजर ने लिखा कि देश की आर्थिक व्यवस्था इतनी बिगड़ चुकी कि देश के प्रधानमंत्री को भी नहीं बख्श रहे।
बता दें कि ऋषि सुनक ने वीडियो को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था, जिस पर पुलिस ने एक्शन लिया है। हालांकि ऋषि सुनक ने अपनी गलती पर माफ़ी मांगी है। ये कोई पहला मौका नहीं था जब ऋषि सुनक ने कानून तोड़ा हो, इससे पहले इससे पहले बीते साल उन्होंने तत्कालीन प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के साथ COVID-19 लॉकडाउन नियमों को तोड़ा था।