एनडीटीवी की एंकर निधि राजदान द्वारा शो से हटाए जाने पर भड़के संबित पात्रा ने ट्वीट कर दिया जवाब
ऐसा पहली बार हुआ है जब बोलने में कुशल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को इस तरह से किसी लाइव डिबेट शो से निकाला गया हो। इसी कारण से डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा।

केरल में कांग्रेस नेताओं द्वारा पब्लिक प्लेस में गौ मांस खाने को लेकर चल रहे एनडीटीवी के डिबेट शो से बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को बाहर निकाले जाने के बाद उन्होंने ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर की है। संबित पात्रा ने ट्विटर एनडीटीवी की आलोचना करते हुए लिखा कि जब आप उनपर एजेंडे के तहत काम करने का आरोप लगाया जाता है तो वो लोग अपने कैमरे हटा लेते हैं। आपको बता दें कि गुरुवार(1 जून) को एनडीटीवी पर शो में केरल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा सार्वजनिक रूप से की गई गोहत्या पर डिबेट की जा रही थी। इस मुद्दे पर अपनी राय रख रहे दूसरे मेहमानों के बोलने के दौरान ही बीच में संबित बोलने लगे। बीजेपी प्रवक्ता को दूसरों की बात के बीच में टोकता देख एंकर निधि राजदान ने पहले तो उन्हें आराम से समझाया कि आप दूसरों को इंटरप्ट ना करें। एंकर की ये बात सुनकर संबित ने कहा कि मैं दूसरों चैनलों पर भी जाता हूं वहां मैं किसी को डिस्टर्ब नहीं करता हूं लेकिन यहां मुझे करना पड़ रहा है क्योंकि एनडीटीवी एक एजेंडे पर काम कर रही है। संबित ने कहा कि चैनल गाय को बार-बार बैल बताने की कोशिश कर रहा है। पात्रा ने कहा कि एनडीटीवी का झुकाव कांग्रेस के प्रति है। बीजेपी प्रवक्ता द्वारा अपने चैनल पर इस तरह के आरोप लगता देख शो की एंकर निधि राजदान ने उन्हें शो से बाहर निकाल दिया।
ऐसा पहली बार हुआ है जब बोलने में कुशल बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा को इस तरह से किसी लाइव डिबेट शो से निकाला गया हो। इसी कारण से डिबेट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी होने लगा। अब संबित पात्रा ने अपननी बात ट्वीट के जरिए सामने रखी है। दरअसल राजीव गांधी की बायोग्राफी लिखने वाले मिन्हाज मर्चेंट ने एक ट्वीट किया जिसमें लिखा कि एनडीटीवी बार-बार केरल में कांग्रेस नेताओं द्वारा काटी गई गाय को बैल बता रही है। क्या ये गलत अंग्रेजी है या गलत मनसा।
.@ndtv continues to call the calf slaughtered by Congress workers in Kerala an ox. Is it just bad English or bad intent?
— Minhaz Merchant (@MinhazMerchant) June 1, 2017
मिन्हाज मर्चेंट के इसी ट्वीट को रिट्वीट करते हुए संबित पात्रा ने लिखा कि आप जब एनडीटीवी की इस हरकत को आप एजेंडा कहते हैं तो वो लोग आपको शो से बाहर निकाल देते हैं।
And when You call this an “Agenda” …then they pull out the camera from you … https://t.co/7eRbzjGDFp
— Sambit Patra (@sambitswaraj) June 1, 2017
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, लिंक्डइन, टेलीग्राम पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App। Online game में रुचि है तो यहां क्लिक कर सकते हैं।