संसद भवन में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर चर्चा हो रही है, सत्ता और विपक्ष के नेता इस पर बहस कर रहे हैं। हालांकि ज्यादातर समय हंगामे की भेंट चढ़ रहा है। इसी बीच राजस्थान के चित्तौड़गढ़ से भाजपा सांसद सीपी जोशी (BJP MP CP Joshi) के एक बयान की खूब चर्चा हो रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तुलना राम से और राष्ट्रपति (President Of India) की तुलना शबरी से की थी। सोशल मीडिया पर लोग सीपी जोशी के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
राष्ट्रपति के अभिभाषण पर बोलते हुए सीपी जोशी (CP Joshi Speech) ने कहा कि ‘त्रेतायुग में माता शबरी भगवान राम के स्वागत के लिए आतुर थीं। वैसे ही आदरणीय राष्ट्रपति महोदया जब संसद में प्रवेश कर रही थीं, तब ऐसा लग रहा था कि जैसे प्रभु श्रीराम, माता शबरी के स्वागत करने के लिए संसद के द्वार पर खड़े हैं।’ सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है और लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।
@DharendraDr यूजर ने लिखा कि दलित “head of state” भी बन जाए तो भी उसे ज़्यादा से ज़्यादा शबरी बना दिया जाता है। ये करेंगे दलितों के सम्मान की बातें, हद है। @RahulYadavRBL यूजर ने लिखा कि किसी की भावनाएं आहत हुई या नहीं? @ujjwalyadav18 यूजर ने लिखा कि चौकीदार बनने आये थे, राष्ट्रपति को शबरी और खुद को उनका ‘प्रभु’ बना दिया है। इससे ज़्यादा प्रधानमंत्री की उन्नति और ‘महामहिम’ की अवनति क्या होगी? एक यूजर ने कहा कि इस तरह की बात करने के लिए इन्हें तो भारत रत्न मिलना चाहिए।
@RealCBThakur यूजर ने लिखा कि कोई अचरज की बात नहीं है, राजा को हमेशा से वो दरबारी और संतरी अच्छे लगते थे, जो राजा के बारे कशीदे पढ़ता था, भले कशीदे में झूठे गान ही क्यों न गाये गए हो? @PushpendraOjha5 यूजर ने लिखा कि चापलूसी के सारे रिकॉर्ड तोड डाले, हमारे राजस्थान के जोशी जी ने, बहुत तेज गति में है, जल्द ही मंत्री पद चाहते हैं। एक यूजर ने लिखा कि अब देखते हैं हिंदु धर्म के ठेकेदारों की भावना आहत होती हैं या नहीं? भगवा वस्त्र पर बवाल करने वालों को अब देखना चाहिए कि कैसे भाजपा वाले श्री राम जी का अपमान कर रहे हैं।
इसके साथ ही भाजपा सांसद ने कहा कि सीपी जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री देश को आगे ले जाने के लिए दूरदर्शिता के साथ काम कर रहे हैं। आज हमारा सौभाग्य है कि पीएम नरेंद्र मोदी की अगुवाई में हम G-20 देशों की अगुवाई कर रहे हैं। बता दें कि साल 2019 लोकसभा चुनाव में सीपी जोशी ने कांग्रेस के गोपाल सिंह शेखावत को 5 लाख 76 हजार वोटों से हराया था।