सोशल मीडिया पर भाजपा नेता ओम माथुर (Om Mathur BJP) का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वह कह रहे हैं कि मैं जहां खूंटा गाड़ दूंगा, उसे मोदी भी नहीं हिला पाएंगे। ओम माथुर के इस वीडियो पर काग्रेस के नेताओं ने चुटकी ली है। सोशल मीडिया यूजर्स भी ओम माथुर के इस बयान पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कांग्रेस की अलका लांबा (Alka Lamba) ने इस वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।
वायरल वीडियो में क्या बोल रहे ओम माथुर?
राजस्थान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए ओम माथुर (OM Mathur Viral Video) ने कहा कि ‘जिस आदमी का टिकट मैंने फाइनल कर दिया, उसका पीएम मोदी भी टिकट नहीं काट सकते हैं। मैं जहां खूंटा गाड़ देता हूं, उसके बाद उसे कोई नहीं हिला सकता।’ सोशल मीडिया पर ओम माथुर का यह वीडियो वायरल है।
अलका लांबा ने कसा तंज
अलका लांबा ने लिखा कि मध्य प्रदेश में उमा भारती जी की ललकार के बाद अब राजस्थान के ओम माथुर जी ने भी हुंकार भर दी है, भारत जोड़ो – नफ़रत छोड़ो। ये राजस्थान से बीजेपी सांसद ओम माथुर है। @WasimAkramTyagi यूजर ने लिखा कि एक सभा में राजस्थानी भाषा में कह रहे है कि अगर मैनें खूंटा गाड़ दिया तो मोदी भी कुछ नहीं कर सकता। अब धीरे धीरे कई सांसद सामने आने लगे है। एक यूजर ने लिखा कि ओम जी वसुंधरा जी के पद चिन्ह पर हैं, देखना ये है कि आलाकमान क्या करता है?
@MANJULtoons यूजर ने लिखा कि यह एक जमीनी नेता की पहचान है और बिलकुल लोकतांत्रिक बात है। @naveen1003 यूजर ने लिखा कि ओम जी लगता है गहलोत जी को काफी फॉलो कर रहे हैं। @AnchraLucky यूजर ने लिखा कि मुझे लगता है कि ओम माथुर शत्रुघन सिन्हा की राह पर चलना चाहते हैं, आशा है कि लीडरशिप उन पर जल्द कार्रवाई करेगी।@dhanraj50398618 यूजर ने लिखा कि ओम माथुर के बयान ने भारतीय जनता पार्टी में फूट डालने का काम किया है। अगर कोई नेता बगावत का झंडा बुलंद करता है तो क्या पार्टी को उसे रोकना चाहिए?
बता दें कि ओम माथुर ने आगे कहा, ‘चाहे लिस्ट जयपुर से जाए या दिल्ली से मेरे खूंटा गाड़ने के बाद उसे कोई नहीं हिला सकता। कोई गलतफहमी मत पालना, अब तो मैं केंद्रीय चुनाव समिति का मेंबर हूं।’ गौरतलब है कि राजस्थान भाजपा (Rajasthan, BJP) में सीएम फेस को लेकर घमासान चल रहा है और जमकर बयानबाजी हो रही है। हालांकि ओम माथुर (OM Mathur Viral Video) के इस बयान के बाद कई युवा नेताओं ने इसे पीएम मोदी का अपमान कहकर विरोध भी किया है।