यूट्यूबर मनीष कश्यप बिहार पुलिस की गिरफ्त में हैं। सोशल मीडिया पर लोग उनके गिरफ्तारी के समर्थन और विरोध में ट्वीट कर रहे हैं। एक तस्वीर में दिखाई दे रहे है कि मनीष कश्यप के चेहरे को कपड़े से ढका गया है और हाथ में हथकड़ी लगी हुई है। इस तस्वीर को लेकर सोशल मीडिया पर सवाल पूछ रहे हैं कि क्या मनीष कश्यप एक पेशेवर अपराधी है, रेपिस्ट है या फिर आतंकवादी? वहीं भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने मनीष कश्यप के समर्थन में ट्वीट किया है।
क्या बोले भाजपा नेता कपिल मिश्रा?
कपिल मिश्रा ने ट्वीट किया कि मनीष कश्यप के साथ जो बिहार सरकार कर रही है वो है आपातकाल, तानाशाही, दमन। नेहा राठौर को मिले एक नोटिस पर कुर्ते फाड़ने वाले अब सन्नाटे में बैठे है। मनीष कश्यप के साथ हो रहा व्यवहार ये बताता है कि बिहार सरकार अंदर से भयभीत और कमजोर है। सोशल मीडिया पर लोग इस तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@vikassingh_bjp यूजर ने लिखा कि मनीष कश्यप के साथ इस तरह के व्यवहार को कोई भूलेगा नहीं।
@VoiceOfBhumihar यूजर ने लिखा कि जिस प्रकार से मनीष जी को त्रिपुरारी तिवारी बताया गया, पुलिस द्वारा ट्वीट्स में लिखा गया, उससे साफ है कि कार्रवाई क्यों की गई है? @RAMKUMAR127183 यूजर ने लिखा कि एक समय में महाराष्ट्र सरकार ने भी एक अभिनेत्री और एक पूर्व सैनिक के खिलाफ ऐसी ही कार्रवाई किया था और गर्व से अपने निजी अखबार में लिखा था कि उखाड़ दिया। आज कहां है वो सरकार? सब कुछ चला गया उनका, ना पार्टी रही, ना रूतबा रहा,ना चुनाव चिह्न रहा।
@VijayLo14625364 यूजर ने लिखा कि राहुल गांधी जी बोल रहे हैं कि मुझे संसद में बोलने नहीं दिया जाता लोकतंत्र खतरे में है, उन्हें जरा बिहार जाकर देखना चाहिए मनीष कश्यप के साथ क्या हो रहा है? वहां जाकर उन्हें लोकतंत्र के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए। पवन नाम के यूजर ने लिखा कि मनीष कश्यप सरकार को चुनौती दे रहा था जैसे कोई उसका कुछ कर ही नहीं सकता। पहले तो गलती मनीष कश्यप की है जो भाग रहा था, नेहा सिंह राठौड़ सामने आई थीं तो उसको भी सामने आना चाहिए।
बता दें कि मनीष कश्यप कई अन्य पत्रकारों पर, तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों पर हमले की फर्जी खबर फैलाने का आरोप है। मनीष कश्यप की गिरफ्तारी को लेकर बिहार में राजनीति में देखने को मिल सकती है। हालांकि जिस तरह मनीष कश्यप की एक के बाद एक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, उस पर कई लोग सवाल उठा रहे हैं।