यूपी विधानसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने वाली अपर्णा यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में अपर्णा यादव भाषण दे रही हैं और यूपी में माहौल खराब करने की कोशिश करने वालों को चेतावनी दे रही हैं।
औरैया में दिए एक भाषण में अपर्णा यादव ने कहा कि ‘कुछ लोग विधानसभा चुनाव के प्रचार के दौरान सन्यासी को मठ भेजने की बात कहते थे, सीएम योगी उन पर लठ बजाने का काम करेंगे।’ अपर्णा यादव ने कहा कि ‘चुनाव से पहले जब भाजपा में शामिल हुई तो लोग बोल रहे थे कि हमने सन्यासी को मठ भेजने की तैयारी कर दी है, अब सीएम योगी आदित्यनाथ इन सभी लोगों पर लठ बजाने का काम करेंगे।’
अपर्णा यादव के इस बयान पर अब लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। लक्ष्य नाम के यूजर ने लिखा कि ‘समय सबका आता है, सिर्फ नाम के आगे यादव लगाने से कोई यादव नहीं हो जाता। उसके लिए यदुकुल में जन्म लेना पड़ता है।’ एमके सिंह नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कुर्सी के लिए सारी मर्यादा तोड़ रही है।’ अमित कुमार यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘ये (अपर्णा यादव) अगर कोई भी चुनाव लड़ लें तो केवल खुद का ही वोट मिलेगा और बातें एकदम हवा हवाई।’
अंकिता पटेल नाम की यूजर ने लिखा कि ‘आप ना घर की रहीं और ना घाट की।’ मुकेश यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘आपका भी हाल आडवाणी जैसा ही होगा।’ राजा साहेब नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बीजेपी में आते ही घमंड की भाषा?’ प्रेम यादव ने लिखा कि ‘मायके जाने के बाद कुछ महिलाऐं ससुराल वालों से ऊलजलूल बोलने लगती हैं! ससुराल पक्ष मायका पक्ष से अत्यधिक सम्मानित हैं,ध्यान रखें!’
रेखा नाम की यूजर ने लिखा कि ‘पहला लठ्ठ तो आप पर ही बजाया गया टिकट ना देकर।’ संदीप यादव नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अपर्णा को बीजेपी ने अभी तक कुछ भी नहीं दिया। जो घर का नहीं वो किसी का नहीं!’
बता दें कि अपर्णा यादव, जब चुनाव से पहले भाजपा में शामिल हुई थीं तो कयास लगाए जा रहे थे कि उन्हें विधानसभा चुनाव में टिकट मिल सकता है। फिर एमएलसी चुनाव में भी अपर्णा के नाम की चर्चाएं हुई लेकिन अभी तक अपर्णा यादव को भाजपा ने कोई जिम्मेदारी नहीं दी है। अब कहा जा रहा है कि भाजपा अपर्णा यादव को कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकती है।