भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया हेड अमित मालवीय (BJP IT Cell Head Amit Malviya) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) का एक अधूरा वीडियो शेयर करके दावा किया कि उन्होंने किसानों को काला कहा है। अमित मालवीय द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो पर कांग्रेस नेताओं ने राहुल गांधी का पूरा वीडियो (Rahul Gandhi Video) साझा करते हुए पूछा कि 2 रुपए कहां भेजने हैं? वहीं, आम सोशल मीडिया यूजर्स (Social Media Users) ने भी कमेंट किए।
बीजेपी नेता ने शेयर किया राहुल गांधी का वीडियो
‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान किसानों के मुद्दे पर बात करते कांग्रेस नेता राहुल गांधी का एक वीडियो बीजेपी नेता ने शेयर किया। जिसमें वह कह रहे हैं, “जो काले किसान के खिलाफ कानून आए थे।” राहुल गांधी के अधूरे वीडियो के साथ बीजेपी नेता ने कमेंट किया कि काले किसान? ये किसानों का अपमान है, राजस्थान से छत्तीसगढ़ तक, कांग्रेस ने किसानों को बदहाली की कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है।
कांग्रेस ने किया पलटवार
कांग्रेस नेताओं ने बीजेपी नेता द्वारा शेयर किए गए वीडियो पर राहुल गांधी का पूरा बयान साझा किया। जिसमें राहुल गांधी कह रहे हैं कि, “नोटबंदी के बारे में बोलने की कोशिश की, जीएसटी के बारे में बोलने की कोशिश की, अग्निवीर के बारे में बोलने की कोशिश की… लेकिन वो रास्ता बन्द मिला। प्रेस के बारे में तो आप जानते हो। आपने सुना कि इन्होंने कभी बेरोजगारी के बारे में कोई बात की हो।”
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए राहुल गांधी कह रहे हैं,”जो काले किसान …कानून आये थे, तीन… उनके बारे में आपने मीडिया में देखा? बिलकुल भी नहीं, मीडिया में तो आपको केवल प्रधानमंत्री का चेहरा दिखेगा।” कांग्रेस नेता दानिश आज़म वारसी ने राहुल का पूरा वीडियो शेयर कर लिखा,”चल झूठे! लगातार cropped और edited वीडियो चला कर हर बार राहुल जी के पूरे बयान को viral करने के लिए धन्यवाद ! 2₹ कहाँ भेजने हैं?” कांग्रेस नेता लल्लन कुमार ने पूछा,”कहां झूठे वीडियो परोस रहे हो?” महाराष्ट्र कांग्रेस सेवादल के ट्विटर हैंडल से लिखा गया,”अमित मालवीय को सेंसर बोर्ड में डालना चाहिए। वीडियो कटिंग अच्छी करते हैं।”
@Yaksh_Prashna नाम के एक ट्विटर यूज़र ने लिखा- जैसे malviya amit लिख दिया जाता है तो अपना अमित भाई अपमानित हो जाते हैं, मगर बेचारे को मानहानि का दावा करने की हिम्मत नही होती, खून का घूंट पीकर रह जाता है। अमित भाई तुम एडिटिंग चालू रखो हम तुम्हारे साथ है। इतने मनोयोग से राहुल को तो कांग्रेसी भी नही सुनते। @GaneshPandeyJrn नाम के एक यूजर ने कटाक्ष करते हुए कमेंट किया,”अमित जी जब भी आप एडिट कच्चा करते हो यही चाल चरित्र चेहरा संस्कार को देखकर लोग न आप से चिढ़ते हैं बल्कि आपकी पार्टी से भी दूर भागते जा रहे है। जरा धैर्य रखिए अब आपके इन फ्रिज एलीमेन्ट पर लोग भरोसा भी छोड़ देंगे।