बिलकिस बानो केस में बलात्कार और हत्या में दोषी ठहराए गए 11 दोषियों की सरकार ने जल्द रिहाई कर दी। इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई चल रही है। इसी बीच बिलकिस बानो मामले के दोषी शैलेश भट्ट की एक तस्वीर सामने आई है जिसमें वह दाहोद से बीजेपी सांसद जसवंतसिंह भाभोर और लिमखेड़ा के विधायक शैलेश भाभोर के साथ मंच पर बैठा हुआ देखा जा सकता है।
बिलकिस बानो के दोषी की तस्वीर वायरल
मिली जानकारी के मुताबिक, एक सरकारी योजना को लेकर आयोजित कार्यक्रम की तस्वीर वायरल हो रही है, जिसका आयोजन सिंगवाड़ के करमाडी गांव में हुआ था। इसमें बीजेपी सांसद जसवंतसिंह भाभोर और विधायक शैलेश भाभोर के साथ साथ अन्य बीजेपी नेता भी शामिल हुए थे। इसी कार्यक्रम के मंच पर बिलकिस बानो मामले के दोषी शैलेश भट्ट को भी मंच पर बैठा हुआ देखा जा सकता है। सोशल मीडिया पर लोग इस पर तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं।
यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
@yogitabhayana यूजर ने लिखा कि ये तस्वीर गुजरात के दाहोद की है, जहां विधायक और सांसद के साथ मंच पर बिलकिस बानो गैंगरेप केस का आरोपी शैलेश भट बैठा है, सारी हद पार। @s_afreen7 यूजर ने लिखा कि बिलकिस बानो के बलात्कारी गुजरात के बीजेपी सांसद, MLA के साथ मंच साझा करते हुए। ये बस हमारे देश में ही हो सकता है। इससे ज्यादा अच्छे दिन और क्या हो सकता है? और साहब बात करते है महिला सशक्तिकरण की, बेटी पढ़ाओ–बेटी बचाओ का।
दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने लिखा कि बिल्किस बानो और उसके बच्चे के साथ दरिंदगी करने वालों को न सिर्फ़ गुजरात सरकार ने आज़ादी दिलवाई बल्कि अब सरकारी कार्यक्रमों में मंच पर भी साथ बिठा रहे हैं। क्या एक सांसद और विधायक को ऐसे लोगों को बढ़ावा देना चाहिए ? देश भर की महिलाओं को क्या संदेश है? एक यूजर ने लिखा कि क्या ‘बीजेपी का बलात्कारी बचाओ अभियान’ इसीलिए था? सरकारी कार्यक्रमों में बिलकिस बानो बलात्कार और हत्या के दोषी बीजेपी सांसद व विधायक के साथ मंच साझा कर रहे हैं। यही बीजेपी का असली चाल, चरित्र और चेहरा है।
बता दें कि बिलकिस बानो के दोषियों को छूट देने के गुजरात सरकार के आदेश को चुनौती देने वाली याचिकाओं को सुप्रीम कोर्ट 27 मार्च 2023 को सुनवाई हुई। कोर्ट ने बिलकिस बानो की याचिका पर केंद्र, गुजरात सरकार और दोषियों को नोटिस जारी किया है। अब सुप्रीम कोर्ट 18 अप्रैल को इस मामले की विस्तृत सुनवाई करेगा।