मध्य प्रदेश के रतलाम में जूनियर बॅाडी बिल्डिंग की प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, इसको लेकर विवाद खड़ा हो गया है। सोशल मीडिया पर इस प्रतियोगिता के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसमें हिस्सा ले रही महिलाएं बिकिनी पहने नजर आ रही हैं और उनके सामने ही स्टेज पर बजरंगबली की प्रतिमा भी मौजूद है। कांग्रेस ने अश्लीलता फैलाने का आरोप लगा कर भाजपा पर हमला बोला है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम को भाजपा विधायक ने आयोजित करवाया था।
क्या बोले कांग्रेस नेता?
कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता अगम ने वीडियो शेयर कर लिखा है कि रतलाम महापौर के मुख्य आतिथ्य में भगवान हनुमान जी की मूर्ति रखकर अश्लील प्रदर्शन वह भी मुख्यमंत्री जी के जन्मदिन के मौके पर। सनातन संस्कृति को बेचखाने वाले इस नेता पर क्या कार्यवाही होगी शिवराज जी? मध्य प्रदेश कांग्रेस की तरफ से लिखा गया है कि बीजेपी नेताओं ने किया हनुमान जी का अपमान, रतलाम में भाजपा के बीजेपी विधायक चैतन्य कश्यप और महापौर प्रह्लाद पटेल ने हनुमान जी की मूर्ति स्टेज पर रखकर अश्लीश कार्यक्रम का आयोजन किया। शिवराज जी, भाजपा बार-बार हिन्दुओं का अपमान क्यों करती है?
अन्य लोगों की प्रतिक्रियाएं
एक यूजर ने लिखा वीडियो शेयर कर लिखा है कि हेलो दोस्तों किसी की भावनाएं आहत हुईं हो तो रतलाम से विधायक चैतन काश्यप और महापौर प्रहलाद पटेल से संपर्क कर सकता है। भाजपा के रतलाम के महापौर की अध्यक्षता में मंच पर हनुमानजी की मूर्ति के सामने अर्धनग्न युवतियों ने बेशर्मी से अंग प्रदर्शन किया। भाजपा नेताओं में यदि जरा सी भी शर्म हो तो चुल्लू भर पानी में डूब मरना चाहिए।
@BabelePiyush यूजर ने लिखा कि एमपी बीजेपी के इरादे ख़तरनाक हैं। पहले रतलाम में हनुमान जी की प्रतिमा के सामने नग्न नृत्य कराया। अश्लीलता की प्रकाष्ठा की। अब भाजपा प्रवक्ता कह रहे हैं कि जो किया बहुत सही किया। बीजेपी के समर्थको, लाड़ली बहनों सावधान, अब ये आपकी बहू बेटियों से भी वही सब कराने का इरादा रखते हैं। एक यूजर ने लिखा कि यह अच्छा है की हिंदुत्व की आवाज अब हर पार्टी उठा रही है। एक अन्य यूजर ने लिखा कि ये डबल इंजन की सरकार में होता है, बजरंग बली की प्रतिमा के सामने ये सब कारनामे किए जा रहे हैं। अब सवाल बस यही उठता है खुद के सनातनी कहने वाले नेता इतने मूर्ख कैसे हो सकते हैं जो ये घटिया काम करवा रहे हैं अपने प्रदेश में।
बता दें कि इंडियन बॉडी बिल्डिंग फेडरेशन के बैनर तले 2 दिवसीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी, जो रविवार को खत्म हुई है। कांग्रेस का कहना है कि वह आयोजन स्थल को सोमवार को गंगाजल से पवित्र कर हनुमान चालीसा का पाठ करेगी। दूसरी तरफ भाजपा ने कांग्रेस नेताओं की पोस्ट पर नाराजगी जताते हुए उसे नारी शक्ति का अपमान बताया। मामला पुलिस तक भी पहुंच गया है।