Bihar Harsh Firing Viral Video: सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसने इंटरनेट पर हलचल मचा दी है। शादी-ब्याह में अक्सर डांस, DJ और मस्ती का माहौल देखा जाता है, लेकिन यह शादी कुछ ज्यादा ही ‘हाई-वोल्टेज’ साबित हुई। वीडियो में दूल्हा-दुल्हन के साथ स्टेज पर खड़ी एक महिला अचानक हथियार निकालकर हवा में पांच गोलियां दाग देती है। देखते ही देखते यह क्लिप वायरल हो गई।
लगातार पांच राउंड हवा में दाग दी
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि दूल्हा-दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं और अचानक पास में खड़ी महिला मुस्कुराते हुए पिस्टल निकालती है। बिना किसी तनाव या हड़बड़ाहट के वह लगातार पांच राउंड हवा में दाग देती है। गोली चलने की आवाज से कुछ सेकेंड के लिए माहौल सन्न रह जाता है, लेकिन महिला अपनी जगह पर बिल्कुल बेफिक्र खड़ी रहती है। आसपास मौजूद लोग भी पहले तो हैरान होते हैं, फिर हंसते हुए इस ‘मोमेंट’ का मज़ा लेते नजर आते हैं।
जानकारी अनुसार वीडियो बिहार का है, जहां शादियों में हथियारों का प्रदर्शन कई बार पारंपरिक ‘शो-ऑफ’ का हिस्सा बन जाता है। हालांकि, कानूनी तौर पर इस तरह का हवाई फायरिंग पूरी तरह प्रतिबंधित है और इसके लिए सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है। फिर भी कई क्षेत्रों में शादी-ब्याह के दौरान “हर्ष फायरिंग” को शान दिखाने का तरीका माना जाता है—जो कि बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।
यहां देखें वायरल वीडियो –
वीडियो पर लोगों की प्रतिक्रिया भी बेहद दिलचस्प रही। किसी ने लिखा—“ नीतीश कुमार अब महिला को ही रंगदार बना दिए।” वहीं एक अन्य यूजर ने मजाक में कहा—“दूल्हा-दुल्हन से ज्यादा ध्यान तो भाभी की पिस्टल पर जा रहा है!” कई लोगों ने इस तरह की हरकत की आलोचना की और कहा कि ऐसे फायरिंग से अनगिनत हादसे हो चुके हैं, इसलिए इस पर रोक लगनी चाहिए।
वायरल वीडियो ने जहां एक ओर नेटिजन्स को एंटरटेन किया है, वहीं इसने एक गंभीर मुद्दे पर भी चर्चा छेड़ दी है। शादियों में हथियारों का दिखावा और हवाई फायरिंग न सिर्फ कानून का उल्लंघन है, बल्कि यह किसी बड़ी दुर्घटना को न्योता देने जैसा है। इसलिए जरूरत है कि लोग इस तरह की परंपराओं को ‘मज़ाक’ या ‘एटीट्यूड’ दिखाने का तरीका समझने के बजाय समझदारी अपनाएं और सुरक्षित माहौल बनाए रखें।
