पिछले कुछ समय से ऐसे मामले खूब सामने आ रहे हैं, जिसमें डांस, बातचीत करते या काम करते-करते लोगों की मौत हो जा रही है। ऐसा ही अब एक और मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है, जहां डांस कर रहे एक सरकारी कर्मचारी की अचानक मौत हो गई। इसका वीडियो भी सामने आया है जिसमें कई लोग “बस आज की रात है जिंदगी कल हम कहां तुम कहां” पर डांस कर रहे थे।
दिल का दौरा पड़ने से सरकारी कर्मचारी की मौत
जानकारी के अनुसार, वीडियो 16 मार्च का है, जहां डाक विभाग के कार्यालय परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किए गया था। विभाग के अधिकारी-कर्मचारी आयोजन में शामिल हुए थे और खुशियां मना रहे थे। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई लोग डांस कर रहे हैं, इन्हीं में असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित भी डांस कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें दिल का दौरा पड़ा और उनका निधन हो गया।
वीडियो पर लोग कर रहे ऐसी टिप्पणी
@rahulreports यूजर ने लिखा कि डाक विभाग में असिस्टेंट डायरेक्टर श्री सुरेंद्र कुमार दीक्षित का इस तरह से जाना बेहद दुखद है। इस तरह के बढ़ते मामले चिंता का विषय है। सभी लोग नियमित अपना चेकअप कराते रहें। @ManojShriKhl यूजर ने लिखा कि ये हमारे नागरिकों के साथ ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है? @brajeshabpnews यूजर ने लिखा कि ये खतरनाक ट्रेंड है जो दिनोंदिन बढ़ रहा है।
एक यूजर ने लिखा कि बस आज की रात है जिंदगी,कल हम कहां, तुम कहां’ गाने पर झूमते हुए अधिकारी गिरे और फिर उठ नहीं पाए। @NareshS60622518 यूजर ने लिखा कि किस्मत तो देखिए जिस गाने पर नाच रहे हैं, वहीं जीवन का अंतिम सच बन गया। ज़िंदगी दो पल की भी नहीं, अब प्यार बांटे,,खुशियां बांटे और प्रेम से मिलजुल कर रहें। एक अन्य यूजर ने लिखा कि इस तरह के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, पता नहीं सरकार का ध्यान इस पर है भी या नहीं।
बताया जा रहा है कि मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 13 से 17 मार्च के बीच डाक विभाग ने 34वां डाक नेशनल हॉकी टूर्नामेंट आयोजित किया गया था। 17 तारीख को फ़ाइनल होने वाला था लेकिन 16 मार्च को ही असिस्टेंट डायरेक्टर सुरेंद्र कुमार दीक्षित की डांस करते हुए मौत हो गई, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।